Madhya Pradesh government, school Education Department के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की दिनांक 1 अप्रैल 2023 की स्थिति में राज्य स्तरीय अंतरिम पदक्रम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। यह लिस्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल एवं विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है। यदि किसी को कोई आपत्ति है तो वह अपना अभ्यावेदन दिनांक 4 मार्च 2024 तक प्रस्तुत कर सकता है।
Madhya Pradesh School Education Secondary Teacher Cadre State Level Interim Gradation List
लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मध्य प्रदेश एवं समस्त संयुक्त संचालक लोक शिक्षण के नाम जारी पत्र में बताया गया है कि, संचालनालय के पत्र कमाक /स्था.3/एच/638-771/पदकमसूची / माशि /2023-24/154-155, दिनांक 28.12.2023 एवं समसंख्यक पत्र कमांक 3228-29, दिनांक 15.01 2024 द्वारा समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण, म.प्र. को माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में पदकम सूची जारी किये जाने के निर्देश दिये गये थे। उक्त के अनुकम में समस्त सभागीय संयुक्त संचालकों द्वारा संभागान्तर्गत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की दिनांक 01.04.2023 की अंतिम पदकम सूची का प्रकाशन किया गया है।
उपरोक्त के अनुकम में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक संवर्ग की दिनांक 01.04 2023 की स्थिति में राज्य स्तरीय अंतरिम पदक्रम सूची जारी की जा रही है। सूची विभागीय बेवसाइट विमर्श पोर्टल / एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है।
समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, म.प्र. को निर्देशित किया जाता है कि सूची का आप अपने स्तर से भी परीक्षण कर ले यदि इसमें किसी ऐसे व्यक्ति का नाम आ गया हो, जो माध्यमिक शिक्षक संवर्ग का न हो / किसी की मृत्यु / सेवानिवृत्त / स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली गई हो / जन्मतिथि आदि श्रृटिपूर्ण हो/उच्च माध्यमिक शिक्षक पद पर पदोन्नत हो गया हो तो उसके संबंध में परीक्षण कर ले। संचालनालय द्वारा जारी अंतरिम सूची पर यदि किसी लोक सेवक को आपत्ति हो तो वह अपना अभ्यावेदन संलग्न प्रपत्र में संभागस्तर पर दिनांक 04.03.2024 को सांय 5 बजे के पूर्व प्रस्तुत कर सकेंगें।
अतः संभागीय संयुक्त संचालक इस सूची को समस्त जिलों के लोक सेवकों तक प्रसारित कर दावे आपत्ति प्राप्त करें। कार्यालय में इस हेतु एक अधिकारी/कर्मचारी को नोडल बनाकर उसे अभ्यावेदन प्राप्त करने का दायित्व सौपें। तदुपरांत संभागीय संयुक्त संचालक संभाग स्तर पर लोक सेवकों से प्राप्त दाव आपित्तयों का निराकरण कर एकजाई जानकारी दिनांक 05.03.2024 तक साफ्ट एवं हार्ड कॉपी में संचालनालय के स्थापना-3 कक्ष को विशेष वाहक के माध्यम से उपलब्ध कराएं। कृपया सर्वसंबंधितों को सूचित करें।
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।