कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन द्वारा सरकारी कॉलेज में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया हेतु तीसरे चरण की समय सारणी जारी कर दी गई है। डॉ अनिल राजपूत ओएसडी उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने समस्त शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देशित किया है कि कैलेंडर के अनुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।
मध्य प्रदेश अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया तृतीय चरण की समय सारणी
- अतिथि विद्वान आमंत्रण हेतु सत्यापित आवेदकों को विकल्प भरने का अवसर - 19 जनवरी से 24 जनवरी तक।
- वर्तमान में सत्यापित कार्यरत अतिथि विद्वान को स्थल परिवर्तन हेतु विकल्प भरने का अवसर - 19 जनवरी से 24 जनवरी तक।
- वरीयता के अनुसार अतिथि विद्वानों को महाविद्यालय का आवंटन - 25 जनवरी 2024 को।
- आवंटित अतिथि विद्वानों द्वारा संबंधित महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने का अवसर एवं महाविद्यालय स्तर से कार्यभार ग्रहण कर चुके अतिथि विद्वानों की पोर्टल पर जॉइनिंग दर्ज करना - 25 जनवरी से 31 जनवरी तक।
कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा, मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी दस्तावेज
⇒ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।