Rani Durgavati Vishwavidyalay Jabalpur, madhya Pradesh के द्वारा विभिन्न परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्र MPONLINE के माध्यम से भरे जाने की LAST DATE घोषित कर दी है।
RDVV द्वारा सत्र 2023- 24 में CBCS पाठ्यक्रम, BCOM (HONS) तृतीय वर्ष (पूरक), MSC Physics, Botany, Zoology, Biotechnology, BEd, Science 3rd Semester (नियमित/भूतपूर्व/ऐटीकेटी) MSC Maths, Computer Science, Physics, Chemistry, Botany, Zoology, Microbiology, Biotechnology 1st Semester, MA Sociology, Psychology, History, Economics, Politics, English, Geography, Hindi, Urdu 1st Semester, BCom, MSW 1st Semester नियमित, भूतपूर्व, ATKT, BA, BCOM, BSC 2nd Year NEP ( पूरक) AUGUST 2023 के Online परीक्षा आवेदन फॉर्म भरने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
RDVV ONLINE EXAM FORM IMPORTANT DATES
- ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की Starting Date- 16 दिसंबर 2023
- Online आवेदन की LAST DATE - 26 दिसंबर 2023 तक।
- लेट फीस ₹100 के साथ- 29 दिसंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
- लेट फीस 750 रुपए के साथ- 31 दिसंबर 2023 तक आवेदन किया जा सकता है।
- परीक्षा प्रारंभ होने के 7 दिन पहले से एवं परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व तक विशेष विलंब शुल्क ₹2000 के साथ परीक्षा आवेदन पत्र जमा किये जा सकते हैं।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।