Stock market - 8 दिन में 50% का रिटर्न चाहिए तो आज ओपन हुआ IPO सब्सक्राइब कीजिए

SAR Televenture का IPO सुर्खियों में है। ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों ने आज आईपीओ ओपनिंग की डेट 1 नवंबर को इसके शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 82 रुपए घोषित की है। यदि ग्रे मार्केट के विशेषज्ञों का पूर्वानुमान सही साबित होता है तो जो कोई भी SAR Televenture के आईपीओ को सब्सक्राइब कर लेता है उसे लिस्टिंग की तारीख 8 नवंबर को लगभग 50% का रिटर्न मिलेगा। 

SAR Televenture IPO GMP Trend - Grey Market Premium

दिनांक 26 अक्टूबर को कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस 55 रुपए घोषित किया था। मार्केट के पंडितों को इस कंपनी की कुंडली पढ़ने में दो दिन लगे। 28 अक्टूबर को पहली बार GMP लगभग 31% घोषित की गई। 29 तारीख को बढ़ाकर लगभग 42% लेकिन 30 और 31 तारीख को घटकर 38% घोषित की गई। शेयर बाजार में सबसे ज्यादा वैल्यू आईपीओ ओपनिंग डेट की GMP को दी जाती है। बड़ी खबर यह है कि, SAR Televenture IPO ओपनिंग डेट 1 नवंबर को GMP 49.09% घोषित की गई है। 

SAR Televenture IPO Date Sheet, Price, Investment, Time Line 

  • आईपीओ ओपनिंग डेट 1 नवंबर। 
  • आईपीओ क्लोजिंग डेट 3 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 6 नवंबर रिफंड्स 7 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेर क्रेडिट 7 नवंबर। 
  • NSE SME शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 8 नवंबर। 
  • शेयर की फेस वैल्यू ₹2 per share
  • Price Band ₹52 to ₹55 per share
  • Lot Size 2000 Shares 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट 110000 रुपए। 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट 110000 रुपए। 

SAR Televenture Limited Financial Information (काम धंधा कैसा चल रहा है)

  • कंपनी की संपत्ति डेढ़ करोड़ से बढ़कर 24 करोड़। 
  • कंपनी का रेवेन्यू 90 लाख से बढ़कर 32 करोड़। 
  • नेटवर्थ -11.57 लाख से बढ़कर 12 करोड़। 
  • Reserves and Surplus -15.62 लाख से बढ़कर 11 करोड़। 
  • कंपनी पर लोन उधारी एक करोड़ से बढ़कर 8 करोड़। 
  • सारे खर्चे और टैक्स चुकाने के बाद कंपनी का प्रॉफिट -2.71 लाख से बढ़कर 4 करोड़। 
उपरोक्त सभी आंकड़े फाइनेंशियल ईयर क्लोजिंग डेट 31 मार्च 2021 एवं 31 मार्च 2023 के हैं। सरलता के लिए दशमलव के बाद के अंकों को लगभग कर दिया है। 

SAR Televenture Limited IPO Review

कंपनी का कारोबार काफी बड़ा नहीं है शेयर बाजार में लगभग 25 करोड रुपए कलेक्ट करने के लिए आई है। कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क ऑपरेटर है यानी करोड़ों का फायदा भी हो सकता है और करोड़ों का नुकसान भी। सब कुछ सरकार भरोसे है। बैलेंस शीट पर भी इसका असर दिखाई देता है 2021 से 2023 के बीच कंपनी घाटे से बाहर निकलकर लगभग 4 करोड़ के नेट प्रॉफिट पर पहुंच गई है परंतु कंपनी पर लोन डेढ़ करोड़ से बढ़कर 8.39 करोड़ हो गया है। 24 करोड़ की कुल संपत्ति वाली कंपनी के लिए यह आंकड़ा चिंता जनक है। फिलहाल कंपनी के साथ कोई ऐसा नाम भी नहीं जुड़ा है, जिस पर किसी चमत्कार की उम्मीद की जा सके। केवल GMP का आंकड़ा मोटे मुनाफे का लालच पैदा करता है। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !