Protean eGov GMP Trend - ओपन होते ही 11%, सरकारी कंपनी में फर्स्ट इन्वेस्टर बनने का मौका

सरकार को ऑनलाइन बनाने वाली कंपनी Protean eGov Technologies Limited का IPO ओपन हो गया है। ग्रे मार्केट में इस कंपनी को लेकर काफी क्रेज दिखाई दे रहा था था। इश्यू प्राइस डिक्लेअर होते ही GMP Trend 14% से शुरू होकर 22% तक पहुंच गया था परंतु आज ओपनिंग डेट में GMP Trend 11.36% रह गया है परंतु ग्रे मार्केट के खिलाड़ी इसे भी अच्छा मान रहे हैं। 

Protean eGov Technologies IPO closing date, price listing date

  • आईपीओ की ओपनिंग डेट 6 नवंबर। 
  • आईपीओ की क्लोजिंग डेट 8 नवंबर। 
  • अलॉटमेंट 13 नवंबर रिफंड्स 15 नवंबर। 
  • डिमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट 16 नवंबर। 
  • BSE शेयर बाजार में लिस्टिंग की तारीख 17 नवंबर। 
  • मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,256 
  • मैक्सिमम इन्वेस्टमेंट ₹199,584 

Protean eGov Technologies Review 

यह एक सरकारी कंपनी है और इसके पास अपना कारोबार भी है स्पष्ट समझ में आता है कि आने वाले दिनों में कंपनी का कारोबार बढ़ेगा, अर्थात लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए भी इसका चुनाव किया जा सकता है। कृपया कंपनी के पिछले 5 सालों के प्रदर्शन और अगले 5 सालों के प्लान के बारे में, भविष्य की योजनाओं के बारे में अध्ययन करें। 

Protean eGov Technologies Limited क्या काम करती है

भारत सरकार की जितनी भी ऑनलाइन सेवाएं संचालित होती हैं अथवा भारत के विभिन्न राज्यों की सरकारों द्वारा कई प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं इसी कंपनी द्वारा संचालित की जाती है। सरल हिंदी में समझने के लिए इतना काफी है कि भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों की वेबसाइट और पोर्टल इस कंपनी ने बनाए हैं और यही कंपनी उनका मेंटेनेंस करती है। सरकार के ऑनलाइन सेवा केंद्र में हर रोज करोड़ नागरिक जो थोड़ा सा सेवा शुल्क जमा करते हैं, इसका एक भाग इस कंपनी के पास जाता है। अब आप समझ सकते हैं कि कंपनी कितना फायदा कम रही है। 

Protean eGov Technologies Limited Financial वही खाता

  • संपत्ति 940 करोड़ से बढ़कर 988 करोड रुपए हो गई है। 
  • रेवेन्यू 755 करोड़ से बढ़कर 770 करोड़ हो गया है। 
  • रिजर्व्स एंड सरप्लस 713 करोड़ से बढ़कर 748 करोड़ की लगभग। 
  • कंपनी के ऊपर कोई लोन नहीं है। 
  • खर्च और टैक्स काटने के बाद कंपनी का नेट प्रॉफिट 122 करोड़ से बढ़कर 144 करोड़। 
यह आंकड़े वित्तीय वर्ष की समाप्ति दिनांक 31 मार्च 2021 और 31 मार्च 2023 के हैं। सरल बनाने के लिए लगभग कर दिए गए हैं। 

डिस्क्लेमर:- कृपया इन्वेस्टमेंट का डिसीजन बनाने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह मशवरा जरूर करें एवं हमेशा ध्यान रखें कि स्टॉक मार्केट में जब आप इन्वेस्ट करते हैं तो उसका सारा जोखिम हमेशा सिर्फ आपका होता है। 

✔ व्हाट्सएप में प्रतिदिन बिजनेस आइडियाज एवं बिजनेस न्यूज़ प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करके व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वाइन करें। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!