MP NEWS - नेशनल लोक अदालत के आयोजन के संबंध में सूचना

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर ने 4 नवंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किए जाने के  संबंध में सूचना जारी कर दी है।

दिनांक 4 नवंबर 2023 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा उक्त लोक अदालत में दो खंडपीठों का गठन किया गया है। इस लोक अदालत के संबंध में सूचित किया जाता है कि उक्त लोक अदालत वर्चुअल मोड तथा समस्त कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए फिजिकल मोड़ से होगी जिसका समय प्रातः 11:00 बजे से होगा एवं इस लोक अदालत का आयोजन साउथ ब्लॉक, कॉन्फ्रेंस हॉल ,उच्च न्यायालय जबलपुर में किया जाएगा।

4 नवंबर 2023 को आयोजित होने वाली लोक अदालत में माननीय न्यायमूर्ति श्री विवेक अग्रवाल एवं सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हेमंत श्रीवास्तव एवं माननीय न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी एवं सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता श्री उमाकांत शर्मा पीठासीन होंगे लोक अदालत की कॉजलिस्ट उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!