MP NEWS - 3985 माध्यमिक शिक्षकों की संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची, एवं त्रुटिसुधार के लिए गाइडलाइन

मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के अंतर्गत कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग द्वारा प्रधान पाठक माध्यमिक शाला उच्च श्रेणी शिक्षक की अंतरिम पदक्रम सूची में त्रुटि सुधार हेतु गाइडलाइन जारी की गई है। इसके अलावा कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा पुरम संभाग द्वारा 3985 माध्यमिक शिक्षकों की संशोधित अंतरिम पदक्रम सूची जारी की गई है। 

शिक्षकों की पदक्रम सूची में त्रुटि सुधार हेतु दिशा निर्देश 

स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत कार्यरत प्रधान पाठक मा.शा. /उ.श्रे. शिक्षक / माध्यमिक शिक्षकों की अंतरिम पदक्रम सूची दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में जिले से प्राप्त जानकारी के आधार पर प्रकाशन किया जा रहा है जोकि आपके ई-मेल एवं विभागीय वेबसाइट mp education portal पर उपलब्ध है। जिलों द्वारा प्रस्तुत जानकारी में लोक सेवकों की पृविष्टियों अपूर्ण है, जिन्हें पूर्ण किया जाना है। अतः पदक्रम सूची में अंकित समस्त प्रविष्टियों का सेवा अभिलेख से सूक्ष्म परीक्षण करावें जिन लोक सेवकों की सूची में अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण जानकारी है उनकी पूर्ति एवं सुधार करें। आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं की ओर आकर्षित किया जाता है :-

01. लोक सेवकों की वरिष्ठता का निर्धारण संबंधित के आदेश दिनांक से निर्धारण किया जाना है । अतः समस्त लोक सेवकों के आदेश क्रमांक / दिनांक आवश्यक रूप से अंकित किया जायें।
02. एक ही आदेश वाले लोक सेवकों की वरिष्ठता का निर्धारण आदेश सची के कम से किया जावेगा ।
03. प्रधान पाठक मा.शा. /उ.श्रे. शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदक्रम सूची के कॉलम में स्नातक/ स्नातकोत्तर उपाधि एवं प्रथम नियुक्ति दिनांक पदोन्नति दिनांक का भलिभांति परीक्षण करें।
04. यदि लोक सेवकों (प्रधान पाठक माध्यमिक शाला / शिक्षक अथवा माध्यमिक शिक्षकों द्वारा नियुक्ति के अति रिक्त अन्य विषय से स्नातक उपाधि प्राप्त की है तो उसकी सक्षम अधिकारी से विभागीय अनुमति / सेवापुस्तिका पृविष्टि आदि का आवश्यक रूप से परीक्षण कर लिया जायें।
05. प्रधान पाठक मा.शा. /उ.श्रे. शिक्षक पदक्रम पदक्रम सूची में जिस लोक सेवक का अंतर जिला / संभाग स्थानांतरण हुआ है उनके अंतिम स्थानांतरण की तिथि पदक्रम सूची के कॉलम अंकित किया जाये । 06. इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षकों के अंतर निकाय संविलियन अथवा अंतर संभाग / जिला स्थानांतरण होने पर अंतिम संविलियन / स्थानंतरण की तिथि निर्धारित कॉलम में अंकित की जायें ।

मध्य प्रदेश के बैतूल, हरदा एवं नर्मदा पुरम जिला शिक्षा अधिकारी के नाम जारी निर्देश में लिखा है कि, कृपया अपने अधीनस्थ संस्थाओं में कार्यरत प्रधान पाठक मा.शा. /उ.श्रे. शिक्षक / माध्यमिक शिक्षक संवर्ग के लोक सेवकों को सूचित करें कि यदि उनके नाम के सामने अंकित पृविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटियों हो तो सुधार हेतु दावा आपत्ति प्राप्त 15 दिवस में प्रस्तुत करें लोक सेवकों से प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण जिला स्तर पर करते हुए पृथक पृथक सूची इस कार्यालय को निर्धारित समयावधि में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। 

MP EDUCATION PORTAL DIRECT LINK

प्रधान पाठक मा शि/उच्च श्रेणी शिक्षक की दिनांक 1/04/2023 की स्थिति में संभाग स्तरीय अंतरिम पदक्रम सूची का प्रकाशन। एवम पूर्व में जारी माध्यमिक शिक्षक की 01/042023 की स्थिति में जारी अंतरिम पदक्रम सूची के संबंध में। 
https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=89132

3985 नर्मदापुरम् संभाग माध्यमिक शिक्षक की संशोधित अंतरिम वरिष्ठता सूची का दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में
https://www.educationportal.mp.gov.in/Portal/Public/View_Circular.aspx?id=89127 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें  ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें। ✔ यहां क्लिक करके भोपाल समाचार का टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!