Stock Market - जीरोधा ला रहा है 2 नए Mutual Fund, एक मे टैक्स की छूट दूसरे में प्रॉफिट ज्यादा

शेयर बाजार में भारत का सबसे बड़ा डिजिटल ब्रोकर Zerodha अब 2 नए म्यूच्यूअल फंड लेकर आ रहा है। इसमें से एक में टैक्स की बचत होगी तो दूसरे में ज्यादा मुनाफे की गुंजाइश रहेगी। कंपनी की ओर से SEBI के समक्ष अपना ड्राफ्ट पेपर प्रस्तुत कर दिया गया है। मंजूरी मिलने के बाद पब्लिक इसमें इन्वेस्ट कर पाएगी। 

Zerodha Tax Saver (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) में दाखिल ड्राफ्ट के मुताबिक, जिरोधा टैक्स सेवर (ईएलएसएस) निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Tax Saver (ELSS) Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) एक ओपन एंडेड पैसिव इंडेक्स इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम है, जिसमें 3 साल की लॉक-इन पीरियड होता है। फंड निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स वाले शेयरों में इंडेक्स के समान रेश्यो में निवेश करेगा, जबकि इनकम टैक्स सेक्शन 80C के तहत ऐसे निवेश पर कटौती की पेशकश करेगा।

Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund

जिरोधा निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स फंड (Zerodha Nifty LargeMidcap 250 Index Fund) के लिए पेपर जमा किए हैं। दोनों पैसिव इंडेक्स फंड हैं जो निफ्टी लार्जमिडकैप 250 इंडेक्स को ट्रैक करेगा। यह भी एक ओपन-एंडेड स्कीम है, लेकिन एक डाइवर्सिफाइड स्कीम है। योजना का फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित उपकरणों, डेट, करेंसी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाएगा। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!