MPPSC STATE ENGINEERING SERVICE 2022 की परीक्षा तिथि शुद्धि पत्र- HINDI NEWS

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर के द्वारा राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 (SES-2022) के आयोजन के संबंध में शुद्धि पत्र जारी किया गया है। 

शुद्धि पत्र क्रमांक 02/13/2022 के अनुसार State Engineering Service- 2022 का आयोजन दिनांक 8 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक किया जाए इस परीक्षा के प्रवेश पत्र की उपलब्धता दिनांक 29 सितंबर 2023 से रहेगी।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के सहायक यांत्रियों के पदों की पूर्ति हेतु राज्य अभियांत्रिकी सेवा परीक्षा 2022 का विज्ञापन क्रमांक 13/2022 दिनांक 30 दिसंबर 2022 को आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया था।

उक्त विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित पदों हेतु निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार परीक्षा एक सत्र में ऑफलाइन पद्धति से ( OMR SHEET आधारित) मध्य प्रदेश के 04 संभागीय मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों पर  आयोजित की जा रही है यह परीक्षा- इंदौर ,भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर संभागीय मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी शुद्धि पत्र के अनुसार विज्ञापन के अन्य शर्तों पूर्ववत रहेंगी। 

 पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!