MP FARM GATE APP यहां से DOWNLOAD करें, मध्य प्रदेश के किसान घर बैठे फसल विक्रय करें

Bhopal Samachar
किसानों को कृषि उपज विपणन के क्षेत्र में अभिनव कदम उठाते हुए मोबाइल एप के माध्यम से अपनी कृषि उपज का विक्रय अपने घर, खलिहान, गोदाम से कराने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए मंडी बोर्ड भोपाल की ओर से एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दी गई है। मध्यप्रदेश के कृषक गूगल प्ले स्टोर पर विजिट कर सकते हैं अथवा इसी समाचार में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

MP FARM GATE APP GOOGLE PLAY STORE DOWNLOAD DIRECT LINK

सर्वप्रथम किसान अपने एंड्राइड मोबाइल में मंडी बोर्ड भोपाल का MOBILE APP MP FARM GATE APP डाउनलोड करना होगा तथा एप इंस्टाल कर कृषक पंजीयन पूर्ण करना होगा। फसल विक्रय के समय किसानों को अपनी कृषि उपज के संबंध में मंडी फसल, ग्रेड-किस्म, मात्रा एवं वांछित भाव की जानकारी दर्ज करना होगा। किसानों द्वारा अंकित की गई समस्त जानकारियां चयनित मंडी के पंजीकृत व्यापारियों को प्राप्त हो जाएगी तथा प्रदर्शित होगी। व्यापारी द्वारा फसल की जानकारी एवं बाजार की स्थिति के अनुसार अपनी दरें ऑनलाइन दर्ज की जाएगीं जिसका किसान को एप में मैसेज प्राप्त होगा। जिसके उपरांत आपसी सहमति के आधार पर चयनित स्थल पर कृषि उपज का तौल कार्य होगा। कृषि उपज का तौल कार्य होने के बाद ऑनलाइन सौदा पत्रक एवं भुगतान पत्रक जारी किया जाएगा और शासन, मंडी बोर्ड के नियमानुसार नगर या बैंक खाते में भुगतान किया जाएगा। 

इस प्रकार किसान MP FARM GATE APP मोबाइल एप के माध्यम से मंडी में आए बिना अपने घर, गोदाम, खलिहान से भी अपनी कृषि उपज का विक्रय कर सकते हैं। इस एप किसान प्रदेश की मंडियों में विक्रय की जाने वाली उपजों के दैनिक भाव की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। मंडी बोर्ड भोपाल का मोबाइल एप एमपी फार्म गेट एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। आप रीडायरेक्ट होकर गूगल प्ले स्टोर के उस पेज पर पहुंच जाएंगे जहां इंस्टॉल करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध है। सिंगल क्लिक करते ही आपके मोबाइल फोन में MP FARM GATE APP DOWNLOAD हो जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!