STOCK MARKET में निवेशकों की भगदड़, टाटा सहित 27 कंपनियां घायल

बुधवार को शेयर बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। अमेरिका की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग डाउनग्रेड होने की खबर जैसे ही भारतीय निवेशकों तक पहुंची, स्टॉक मार्केट में पूरा माहौल बदल गया। कई लोगों ने अपने पास सुरक्षित रखे शेयर बेचना शुरू कर दिए। अमेरिकी स्टॉक मार्केट की खबर से भारत के स्टॉक मार्केट में खरीदार सहम गए। नतीजा सेंसेक्स एक झटके में 676.53 अंक नीचे आ गया। 

निवेशकों ने 3.5 लाख करोड़ के घाटे में 27 कंपनियों के शेयर बेच डाले

भारतीय स्टॉक मार्केट में आज हजारों निवेशकों ने सेंसेक्स की 27 भरोसेमंद कंपनियों के शेयर ओने-पौने दाम में बेच डाले। निवेशकों को 3.5 लाख करोड़ रुपए का घाटा हुआ। शायद उनका मानना था कि पूरी तरह से बर्बाद होने से बेहतर है घाटा सहन कर फिलहाल मार्केट से बाहर निकल जाएंगे। BSE Sensex पर टाटा स्टील एवं टाटा मोटर्स के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा टूट के साथ बंद हुए। यह सबसे बड़ी गिरावट है। इनके अलावा बजाज फिनजर्व, एनटीपीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए। लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर एक फीसदी से ज्यादा कमजोरी के साथ बंद हुए।

भारत के अलावा जापान और चीन के शेयर मार्केट भी प्रभावित हुए

मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार में भी गिरावट रही थी। नैसडैक में 0.43 फीसदी और डाउ जोंस में 0.33 परसेंट गिरावट रही। अमेरिका की रेटिंग डाउनग्रेड होने की खबर से एशियाई मार्केट्स में गिरावट रही। जापान का निक्केई और चीन का हैंग सेंग दो फीसदी गिरावट में रहे। जुलाई में लगातार पांचवें महीने निफ्टी पॉजिटिव नोट में रहा। पिछले पांच महीने में मार्केट में 13 परसेंट से अधिक तेजी आई है। इसलिए कुछ निवेशक मुनाफावसूली में लगे रहे। इससे भी मार्केट में गिरावट रही। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !