पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रहे आयोग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर जिले के शिकायतकर्ताओं के नाम सूचना जारी की है। उन्हें 16 एवं 17 अगस्त को आयोग के ऑफिस में बुलाया है।
जांच आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के साक्ष्य मांगे
कार्यालय ग्रुप दो सब ग्रुप 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा जांच आयोग की ओर से जारी हुए नोटिस में लिखा है कि, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप-2 सवग्रुप-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा, 2022 के संबंध में शिकायतकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि भोपाल, रायसेन, सीहोर एवं विदिशा जिलों के शिकायतकर्ता अपने साक्ष्य देने निम्नानुसार तिथियों में प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक कार्यालय में उपस्थित रहें।
1. भोपाल जिले के शिकायतकर्ता : दिनांक 16 अगस्त 2023
2. रायसेन, सिहोर एवं विदिशा जिले के शिकायतकर्ता : दिनांक 17 अगस्त 2023
नोट :- शिकायतकर्ता समस्त दस्तावेज एवं आई.डी.प्रूफ अपने साथ अवश्य लायें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।