अतिथि विद्वान आमंत्रण प्रक्रिया 2023- 24 की तारीख़ उच्च शिक्षा विभाग ने फिर आगे बढ़ा दी है। सतपुड़ा भवन से जारी पत्र के अनुसार पूर्व पंजीकृत आवेदक एवं सत्यापित आवेदकों द्वारा प्रोफाइल अद्यतन किए जाने हेतु अंतिम तिथि 10.08.2023 निर्धारित की गई थी जो उक्त अवधि में वृद्धि करते हुए दिनांक 25.08.2023 की गई है।
साथ ही अग्रणी महाविद्यालय द्वारा दिनांक 26.8.2023 तक सत्यापन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जैसा कि विदित है कि चुनावी साल में कई सरकारी कॉलेज खुले है तो कइयों में नए विषय कोर्स आएं हैं। इधर सूबे के सरकारी महाविद्यालयों में वर्षों से सेवा देने वाले महाविद्यालयीन अतिथि विद्वानों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से अपने नियमितीकरण की गुहार लगाई है।
संघ मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ आशीष पांडेय ने बताया की सरकार हर वर्ग को कुछ ना कुछ दे रही है पर अतिथि विद्वानों की झोली ख़ाली है। डॉ पांडेय के बताया की प्रवेश,परीक्षा,प्रबंधन,अध्यापन,मूल्यांकन,नैक,रुसा आदि समस्त कार्य अतिथि विद्वान ही करते हैं फिर भी भविष्य सुरक्षित नहीं। मुख्यमंत्री जी काफी संवेदनशील हैं अतिथि विद्वानों को तत्काल नियमित कर भविष्य सुरक्षित कर अपना वादा पूरा करें।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।