मध्यप्रदेश में मानसून का सेकंड राउंड शुरू हो गया है। हिमाचल प्रदेश में तबाही मचाने के बाद मानसून के बादल मध्यप्रदेश के आसमान पर आ गए हैं और बंगाल की खाड़ी से पानी की सप्लाई भी शुरू हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश के 7 जिलों में मूसलाधार एवं 26 जिलों में भारी बारिश होगी।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- 7 जिलों में जलभराव का खतरा
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, डिंडोरी, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर, नर्मदापुरम एवं बैतूल जिलों में अति भारी वर्षा यानी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। उपरोक्त जिलों में कुछ स्थानों पर 24 घंटे में 204 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। यदि ऐसा हुआ तो जलभराव की स्थिति देखने को मिलेगी। इसीलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
इसके अलावा सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, शाजापुर, देवास, अशोकनगर, भिण्ड एवं दतिया जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। नागरिकों से अपील की गई है कि सावधान और मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- पिछले 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई
पिछले 24 घन्टों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल, सागर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा शेष सम्भागो के जिलो में कहीं कहीं वर्षा दर्ज की गई। लखनादौन क्षेत्र में 16 सेंटीमीटर, चांद 10, बेनीबारी 9, तिरोड़ी, कटंगी, छपारा, मोहखेड़ा, घनसोर, बिछुआ, बिलासपुर 7 सिवनी, ढीमरखेड़ा, बहरी, केवलारी, छिंदवाड़ा, नागौद, चौरी, उमरिया, परासिया, पन्ना 6, वारासिवनी, बरगी, गोनौर, निवास, उमरेठ, परसवाड़ा, तमिया, स्लीमनाबाद एवं बैहर क्षेत्र में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई है।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।