मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की खबरों के बीच राजधानी भोपाल में आज एक चर्चित घटनाक्रम हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह की भाजपा कार्यालय में चुनावी बैठक से ठीक पहले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो मंत्रियों के साथ राज्यपाल महोदय से मिले। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया।
सिंधिया के राज्यपाल से मुलाकात के मायने
भारतीय जनता पार्टी संगठन के विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि, ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके बारे में अनुमान लगाया जा रहा है। सब कुछ सामान्य है और भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश में एक मजबूत चुनावी रणनीति के तहत आगे बढ़ रही है। इधर राजभवन के सूत्रों ने बताया कि, श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। 13 जुलाई तारीख को उन्होंने ग्वालियर में भोज का आयोजन किया है। श्री सिंधिया ने राज्यपाल महोदय को उसी के लिए निमंत्रण दिया।
अपडेट:- भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू 13 जुलाई को ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए आ रही है। इसी अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने घर जय विलास पैलेस में, उनके सम्मान में भोजन का आयोजन किया है। श्री सिंधिया ने इसी कार्यक्रम में राज्यपाल महोदय श्री मंगू भाई पटेल को आमंत्रित किया।
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल से केंद्रीय नागरिक विमानन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल को उन्होंने उनके द्वारा ग्वालियर मे आयोजित सहभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। pic.twitter.com/Jnk5pba8n3
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) July 11, 2023
चुनाव का रुख बदलने वाली बैठक
श्री अमित शाह के साथ होने वाली बैठक में चुनिंदा नेताओं को बुलाया गया है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रभारी केन्द्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं श्री अश्विनी वैष्णव के अलावा श्री शिवप्रकाश, श्री अजय जामवाल, सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष श्री वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय के नाम तय किए गए।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।