मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिविल लाइन थाने में सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह ने थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा को थाने के भीतर टीआई चेंबर में घुसकर गोली मार दी। टीआई शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है।
हमलावर सब इंस्पेक्टर जिंदा है या मुर्दा पता नहीं
सिविल लाइन पुलिस थाना जिला रीवा में गुरुवार दोपहर 3:00 बजे यह घटना घटित हुई। थाने में स्टाफ मौजूद था। स्टाफ ने बताया कि थोड़ी देर पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई थी। इसके बाद सब इंस्पेक्टर बीआर सिंह दो पिस्तौल लेकर टीआई चेंबर में घुसा और सीधे गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही पुलिस स्टाफ ने घायल अवस्था में टीआई शर्मा को अस्पताल पहुंचाया और हमलावर सब इंस्पेक्टर को उसी टीआई चेंबर में बंद कर दिया। स्टाफ का कहना है कि, पीछे से 2 गोलियां चलने की आवाज आई थी। समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं है कि, एसआई सिंह ने अंदर से हवाई फायर किए थे या फिर सुसाइड कर लिया है।
सीनियर था लेकिन प्रमोशन नहीं मिला था
सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि हमलावर सब इंस्पेक्टर सिंह, टीआई हितेंद्र नाथ शर्मा से सीनियर थे परंतु अनुशासनहीनता, अभद्रता एवं अन्य शिकायतों के चलते उनका प्रमोशन नहीं हुआ था। वह इंस्पेक्टर शर्मा का आदेश मानने से इनकार करते थे। साथी कर्मचारियों से अक्सर डिपार्टमेंट के खिलाफ बातें किया करते थे। इसी कुंठा के चलते उन्होंने इंस्पेक्टर शर्मा को गोली मारी होगी।
डॉक्टर ने बताया कि इंस्पेक्टर शर्मा के बाएं कंधे में गोली धंसी हुई है। इसके कारण उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। एसपी विवेक सिंह एवं डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी अस्पताल पहुंच गए हैं। ✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।