ग्वालियर में म प्र राज्य कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष एवं प्रांतीय मुख्य सलाहकार कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद सुरेन्द्र सिंह भदौरिया से कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद नगर निगम विभागीय समिति के अध्यक्ष इंजीनियर हरीश राठौर एवं महामंत्री शैलेन्द्र शर्मा ने उनके निवास पर मुलाकात की।
अवगत कराया कि नगर निगम ग्वालियर सहित पूरे प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिलता एवं उनको कार्य करते कई वर्ष हो गए है पर उनका वेतन बहुत ही अल्प है व अन्य नियमित कर्मचारियों की तरह कोई सुविधाएं भी नही मिल रही है जिससे उनका भविष्य अंधकार मय है इसको संज्ञान में लेते हुए भदौरिया ने तत्काल नगर निगम आयुक्त ग्वालियर से आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन पहली तारीख पर मिलने हेतु दूरभाष पर चर्चा की। आयुक्त ने दो तीन दिन में समस्त का हल करा देने की बात की।
साथ ही प्रांताध्यक्ष भदोरिया ने एक पत्र माननीय मुख्यमंत्री जी व कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष(राज्यमंत्री दर्जा)श्री रमेश चंद्र शर्मा जी के नाम प्रेषित किया व आउटसोर्स कर्मचारियों के कल्याण हेतु तथा रिक्त पदों पर उन्हें नियमित करने हेतु उचित निर्णय लेने हेतु आग्रह किया है। इस अवसर पर कर्मचारी अधिकारी कल्याण परिषद के महामंत्री राजकुमार पांडे, प्रीतम सिंह गोयल, श्याम गौतम उपस्थित थे।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए।
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।