MP स्कूल शिक्षा में प्रमोशन घोटाला- मनमाने प्रभार और पदस्थापना दी गई - NEWS TODAY

लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा गुपचुप जारी की गई उच्च पदों पर प्रभार (प्रमोशन) लिस्ट को लेकर भी विवाद शुरू हो गए हैं। आरोप लगाए गए हैं कि आयुक्त ने मनमाने तरीके से नियम विरुद्ध प्रभार एवं पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। 

व्याख्याता एवं प्राचार्य संवर्ग संघ मध्य प्रदेश की आपत्ति

व्याख्याता एवं प्राचार्य संवर्ग संघ मध्य प्रदेश के प्रांतीय संयोजक शिव वीर सिंह भदोरिया का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि संध्या वोहरा सीएम राइज हाई स्कूल की प्राचार्य को रतलाम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंचेड़ में पदस्थ कर दिया गया। इसी प्रकार बरेला जिला जबलपुर के सीएम राइज स्कूल प्राचार्य श्री डीके गुप्ता को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ा परसवाड़ा जबलपुर में पदस्थ कर दिया गया। जबकि शासन के नियमानुसार सीएम राइज स्कूल के शिक्षकों को किसी अन्य स्कूल में पदस्थ नहीं किया जा सकता। 

शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री उपेंद्र कौशल का कहना है कि कुछ शिक्षकों को UDT से हेड मास्टर बनाया गया जबकि कुछ शिक्षकों को UDT से व्याख्याता बनाया गया। जिन्हें हाई स्कूल प्राचार्य के पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए था उन्हें व्याख्याता बनाया जा रहा है। कुल मिलाकर शिक्षक कर्मचारी नेताओं का कहना है कि, शिक्षकों की प्रमोशन लिस्ट राजनीतिक पदस्थापना जैसी नजर आ रही है। जिसमें योग्यता और नियमों के विरुद्ध सर्वोच्च नेता की इच्छा के अनुसार प्रमोशन दिए गए हैं। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!