मध्यप्रदेश के जबलपुर नरसिंहपुर बॉर्डर पर गल्ला व्यापारी संदीप अग्रवाल अपने परिवार सहित रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए। उनकी कार को एक ट्रक में सीधी टक्कर मारी। इस हादसे में संदीप, उनके बड़े भाई और उनके पिता की मृत्यु हो गई जबकि उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हैं। संदीप अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी के नेता भी थे।
करेली से जबलपुर मार्ग मानेंगांव तिराहा पर हुआ रोड एक्सीडेंट
हादसा सोमवार तड़के 3 बजे मानेंगांव तिराहे पर हुआ। संदीप अग्रवाल परिवार करेली से जबलपुर के पाटन लौट रहा था। करेली से लौटते समय सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। हादसे में संदीप और उनके बड़े भाई संजय अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई। पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो बच्चे यश और हनी घायल हैं। सभी करेली में रिश्तेदारी में गए हुए थे। संदीप और संजय के शवों का पोस्टमार्टम गोटेगांव में किया जाएगा, जबकि पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल का पीएम जबलपुर मेडिकल कॉलेज में होगा।
परिवार में तीन भाई थे- सभी की अकाल मृत्यु
मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और पाटन से विधायक अजय विश्नोई ने हादसे पर शोक जताया। उन्होंने बताया कि संदीप अग्रवाल व्यापारी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और समाज सेवक रहे हैं। उनका पूरा परिवार पार्टी के लिए समर्पित रहा है। भाजपा नेता संदीप अग्रवाल तीन भाई थे। सबसे बड़े भाई विजय अग्रवाल की 2020-21 में कोरोना की लहर में मौत हो गई थी। बड़े भाई की मौत का सबसे ज्यादा धक्का पिता ओंकार प्रसाद अग्रवाल को लगा था। ऐसे में संदीप ने न सिर्फ पिता को संभाला, बल्कि घर की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर उठाई।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।