मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की थाना कोतवाली में छिंदवाड़ा और मोहखेड़ BEO समेत शिक्षा विभाग के 8 कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। सभी पर धोखाधड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है। विभागीय जांच के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू हुई है।
छिंदवाड़ा स्कूल शिक्षा विभाग घोटाला
पिछले दिनों जिला कोषालय से शिक्षा विभाग जबलपुर को एक शिकायत की गई थी। जिसमें कहा गया था कि ट्रेजरी शाखा से शिक्षा विभाग के कुछ कर्मचारियों के द्वारा प्राइवेट खातों में राशि डलवाई जा रही है। जबलपुर से अधिकारियों की एक टीम छिंदवाड़ा पहुंची। जांच में पाया गया कि 65 लाख रुपए का ही असर हुआ है। जांच रिपोर्ट के आधार पर, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी प्रमोद कुमार मौर्य द्वारा विभागीय आदेश अनुसार कोतवाली थाने में छिंदवाड़ा बीईओ आईएम भीमनवार समेत आठ लोगों पर नामजद शिकायत दर्ज कराई है। जिसके खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 420, 406, 409, 34, 120 (B) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
छिंदवाड़ा स्कूल शिक्षा घोटाला के आरोपियों की लिस्ट
- इन्द्र कुमार भीमनवार, विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाडा, विकास खंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाडा एवं सहा. संचा. शिक्षा, कार्या. जि.शि.अधि. छिंदवाडा।
- मनोहर भलावी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहखेड, विकास खंड शिक्षा अधिकारी मोहखेड
- अनिल कुमार कुड़ोपा, सहायक ग्रेड-2, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाडा।
- श्रीमति अंजु कुड़ोपा, अशासकीय व्यक्ति, पत्रि अनिल कुमार कुड़ोपा, (क्रमांक - 03 पर उल्लेखित कर्मचारी)।
- किशोर जगदले, सहायक ग्रेड- 03, शास. उमावि. उभेगांव विकास खंड छिंदवाडा।
- सामराव नागवंशी, प्राथमिक शिक्षक, एकीकृत शास. उमावि. मेघासिवनी, संकुल सारना, विकासखंड छिंदवाडा।
- कमलेश कुमार गढेवाल, भृत्य शास. उमावि. सारना, विकास खंड छिंदवाडा।
- संतोष उईके, सहायक अध्यापक, एकीकृत शास. माध्य. शाला मेढकीताल, संकुल सारना, विकासखंड छिंदवाडा।
✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।