Madhya Pradesh Board of Secondary Education, bhopal
माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा परीक्षा वर्ष 2023-24 के लिए परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देश पुस्तिका एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
MPBSE Examination Guide and Instructions for Online Application Direct Link
परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका एवं ऑनलाइन आवेदन भरने के निर्देश पुस्तिका में बताया गया है कि, परीक्षा फॉर्म भरने के 7 दिन बाद परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र एवं नामांकन कार्ड ऑनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसमें यदि कहीं कोई गड़बड़ी होगी तो संशोधन किया जा सकता है। इसके कारण परीक्षा के समय होने वाले विवाद नहीं होंगे। विद्यार्थियों को अपने प्रवेश पत्र में सुधार करवाने का पूरा अवसर मिलेगा।
MPBSE परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका 2023-24 में निम्न जानकारियां हैं
- प्रवेश एवं परीक्षा आवेदन पत्र भरने की तारीख एवं प्रक्रिया।
- रेगुलर स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश।
- प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के निर्देश।
- प्रवेश पत्र नामांकन / कार्ड डाउनलोड करने से पूर्व की महत्वपूर्ण और अनिवार्य कार्रवाई।
- हाई स्कूल अथवा हायर सेकेंडरी परीक्षा नियमित एवं स्वाध्याय परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश।
- विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा के आवेदन की प्रक्रिया एवं पात्रता।
- शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोउपाधि परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया एवं पात्रता।
- परीक्षा आवेदन पत्र में संशोधन।
- परीक्षा आवेदन पत्रों का सूक्ष्म परीक्षण।
- संभागीय अधिकारी के दायित्व।
- बेस्ट फाइव।
- पूरक प्राप्त छात्रों के निर्देश।
- विषय माध्यम समूह का चयन एवं परिवर्तन।
- अन्य राज्य अथवा मंडलों के छात्रों का मध्य प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालय में एडमिशन।
- श्रेणी सुधार के लिए एडमिशन हेतु निर्देश।
- अतिरिक्त विषय अथवा विषयों का चयन।
- प्रैक्टिकल परीक्षाएं।
- परीक्षा केंद्र का निर्धारण।
- नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट।
- विषय कोड लिस्ट।
- ब्लॉक कोड लिस्ट।
कृपया यहां क्लिक करें। आप रीडायरेक्ट होकर माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश की ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर पहुंच जाएंगे जहां से सिंगल क्लिक करके 38 पेज की PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।