मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा- ESB ने हाईकोर्ट में केविएट लगाई

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh employee selection board Bhopal

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा पुलिस आरक्षक भर्ती 2023 एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 की प्रक्रिया के संबंध में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट जबलपुर एवं इंदौर-ग्वालियर खंडपीठ में केविएट दाखिल की जा रही है। MPESB मैनेजमेंट को डर है कि, प्रक्रिया के बीच में उम्मीदवार असंतुष्ट हो सकते हैं और हाई कोर्ट में याचिका प्रस्तुत कर सकते हैं। 

MP Police Constable Recruitment Test 2023 Caveat 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आम सूचना जारी की गई है जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 से संबंधित उम्मीदवारों एवं अन्य सभी को सूचित किया गया है कि, उक्त परीक्षा बिना किसी विवाद के संचालित हो सके इस संबंध में बोर्ड द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर म.प्र. के समक्ष केवियट दायर की जा रही है। यदि किसी अन्य द्वारा इस संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जाती है, तो उसकी एक प्रति बोर्ड के अधिवक्ता - 
(1) श्री राहुल दिवाकर अधिवक्ता - 751 अग्रवाल कालोनी, जबलपुर 
(2) श्री कौस्तुभ पाठक अधिवक्ता - 102 बी ब्लॉक प्रकृति कार्पोरेट 18 / 2 वाय. एन. रोड, इंदौर एवं 
(3) श्री प्रवीण नेवास्कर अधिवक्ता - के० ऑपः श्री के. एन. गुप्ता सीनियर एडवोकेट, सरदार आंगरे का बाड़ा, लाला का बाजार, लश्कर, ग्वालियर म.प्र. को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।
 

Caveat and High School Teacher Selection Test - 2023 

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की ओर से आम सूचना जारी की गई है जिसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा 2023 से संबंधित उम्मीदवारों एवं अन्य सभी को सूचित किया गया है कि, उक्त परीक्षा बिना किसी विवाद के संचालित हो सके इस संबंध में बोर्ड द्वारा माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर खंडपीठ इंदौर एवं ग्वालियर म.प्र. के समक्ष केवियट दायर की जा रही है। यदि किसी अन्य द्वारा इस संबंध में माननीय न्यायालय के समक्ष याचिका दायर की जाती है, तो उसकी एक प्रति बोर्ड के अधिवक्ता - 
(1) श्री राहुल दिवाकर अधिवक्ता- 751 अग्रवाल कालोनी, जबलपुर 
(2) श्री कौस्तुभ पाठक अधिवक्ता - 102 बी लोक प्रकृति कार्पोरेट 18 / 2 वाय. एन. रोड, इंदौर एवं 
(3) श्री प्रवीण नेवास्कर अधिवक्ता के०ऑफ श्री के. एन. गुप्ता सीनियर एडवोकेट, सरदार आंगरे का बाड़ा, लाला का बाजार, लश्कर, ग्वालियर म.प्र. को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!