MANIT BHOPAL- हिंदी में इंजीनियरिंग करी तो नौकरी नहीं मिलेगी इसलिए 82% स्टूडेंट्स लेफ्ट

Bhopal Samachar
मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हिंदी भाषा में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करवाई जा रही है, लेकिन यह अभियान फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है। स्टूडेंट्स का मानना है कि यदि हिंदी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करी तो फिर नौकरी नहीं मिलेगी। मैनिट के डायरेक्टर केके शुक्ला ने भी स्वीकार किया है कि इसमें उतनी सफलता नहीं मिल पाई है, जितनी कि अपेक्षा की जा रही थी। 

हिंदी में इंजीनियरिंग- 150 ने एडमिशन लिया था 27 स्टूडेंट्स बचे

जानकारी के अनुसार, मैनिट में वर्ष 2020 में हिंदी में इंजीनियरिंग करने के लिए फर्स्ट ईयर में 150 स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया था। दो साल बाद इनमें से सिर्फ 27 स्टूडेंट्स ही बचे हैं। दरअसल, देश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू हुए 29 जुलाई को दो साल पूरे हो रहे हैं। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संस्थानों द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देने के लिए मैनिट में सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में यह तथ्य सामने आए। इस दौरान आरजीपीवी के कुलपति प्रो. सुनील कुमार, योजना एवं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए) के डायरेक्टर कैलाश राव, राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एनआईडी) के डायरेक्टर धीरज कुमार, एनआईटीटीटीआर के डायरेक्टर सीसी त्रिपाठी आदि मौजूद थे। 

हिंदी में इंजीनियरिंग का विकल्प जारी रहेगा

मैनिट के डायरेक्टर शुक्ला ने बताया कि संस्थान इस बार भी फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट्स को दोनों मीडियम से पढ़ने को ऑप्शन देगा। उन्होंने बताया कि यदि कोई स्टूडेंट्स हिंदी में पढ़ना चाहेगा, तो उसे आगे भी हिंदी में पढ़ाया जाएगा। इसके लिए अलग सेक्शन बनाया जाएगा। स्टूडेंट्स का मानना है कि यदि उनकी डिग्री या मार्कशीट में लैंग्वेज में ‘हिंदी’ लिखा जाएगा, तो प्लेसमेंट पर असर पड़ेगा। वहीं हिंदी के पाठ्यक्रम में टेक्निकल एजुकेशन से जुड़े कुछ ऐसे शब्द हैं, जिन्हें हिंदी में पढ़ने में कठिनाई होती है। इसलिए स्टूडेंट्स बीच में हिंदी में पढ़ाई छोड़ देते हैं।

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। ✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। ✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें।  ✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!