MP NEWS- शिवपुरी के देवेंद्र शास्त्री भोपाल में चयनित शिक्षकों के आंदोलन के हीरो, अनोखा आंदोलन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चयनित शिक्षकों द्वारा लोक शिक्षण संचालनालय के सामने किए जा रहे आंदोलन का रंग बदल गया है। अब यहां पर भागवत कथा प्रारंभ हो गई है। शिवपुरी के चयनित शिक्षक देवेंद्र शास्त्री, इस आंदोलन के हीरो बन गए हैं। उनके कथा वाचन से आम आदमी भी आकर्षित होने लगे हैं। 

भोपाल में चयनित शिक्षकों के आंदोलन में श्रीमद् भागवत कथा

श्री देवेंद्र शास्त्री ने चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय से सन 2016 में संस्कृत विषय में एमए (आचार्य) की डिग्री प्राप्त की है। उनका चयन संस्कृत विषय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर हुआ है। चयनित शिक्षक लंबे समय से राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं परंतु उनकी बात पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पिछले दिनों देवेंद्र शास्त्री ने अचानक आंदोलन में अनोखा परिवर्तन किया। उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का वाचन प्रारंभ कर दिया। 

ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष श्री धीरज तिवारी के अनुसार रचना व्यास, रक्षा जैन, संगीता सिंह, सुशांत जोशी, सोबरन चौधरी एवं अन्य क्रमिक भूख हड़ताल पर हैं। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने भगवान श्री कृष्ण के चरणों में अपना ज्ञापन रखा। धार्मिक आयोजन होने के कारण इस आंदोलन ने आम जनता को आकर्षित करना प्रारंभ कर दिया है। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !