MP NEWS- मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक निरस्त, कमलनाथ बाल बाल बचे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दिनांक 20 जून 2023 को निर्धारित मंत्री परिषद की बैठक निरस्त कर दी है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों एवं दिनांक 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मंत्रियों की ड्यूटी के कारण यह फैसला लिया गया है। 

चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे हैं: शिवराज सिंह 

नई-नई योजनाएं आपके (उद्यामियों) लिए लेकर आ रहे है। यह मत सोचिए कि तीन-चार महीने में चुनाव आ रहे हैं। चिंता मत करना, चुनाव के बाद भी हम ही आ रहे है। यह मैं आत्मविश्वास से बोल रहा हूं। यह बात सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय एमएसएमई समिट में उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही। 

कमलनाथ बाल बाल बचे, कांग्रेस के झंडे हादसा होने वाला था 

मध्‍य कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सोमवार सुबह 10.30 बजे आमसभा को संबोधित करने महिदपुर पहुंचे। उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हेलीपेड पर पहुंचे थे। इनमें से कई लोगों के हाथ में पार्टी के बड़े-बड़े ध्वज थे। तेज हवा के कारण एक झंडा हेलीकाप्टर के पंखे से टकरा गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!