RASHIFAL- मेष, तुला और मकर राशि वाले मालामाल हो जाएंगे क्योंकि लक्ष्मीनारायण योग बन रहा है

भारतीय ज्योतिष के अनुसार जुलाई 2023 के प्रारंभ में शुक्र एवं बुध ग्रह के नजदीक आ जाने से लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। वैसे तो इस योग का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा परंतु मेष राशि, तुला राशि और मकर राशि वाले लोग मालामाल हो जाएंगे। उनकी जन्म कुंडली में, उनके भाग्य में जितना भी अधिकतम लाभ लिखा है, वह सब उन्हें मिल जाएगा। 

मेष राशिफल- लक्ष्मी नारायण योग 

मेष राशि वालों के चतुर्थ भाव में लक्ष्मी नारायण योग बनेगा। इसके कारण प्रॉपर्टी और वाहन की खरीदी होगी। आधुनिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होगी। कर्मचारियों को प्रमोशन एवं आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिल सकता है। अचानक धन लाभ के योग भी हैं। जो लोग जॉब सर्च कर रहे हैं या फिर जो लोग अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं दोनों को सफलता प्राप्त हो सकती है। राजनीति से जुड़े हुए लोगों को काफी फायदा होगा। नया पद मिल सकता है। चुनावी क्षेत्रों में टिकट मिल सकता है। 

तुला राशिफल- लक्ष्मी नारायण योग 

तुला राशि वाले लोगों की गोचर कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग कर्म के भाव में बन रहा है। इसी स्थिति को कहा जाता है कि यदि मिट्टी को हाथ लगाते तो सोना हो जाती है। यानी जो भी काम करेंगे, उसमें अधिकतम लाभ प्राप्त होगा और कई बार चमत्कारी लाभ प्राप्त होगा। जो लोग नई जॉब सर्च कर रहे हैं, और जो लोग स्विच करना चाहते हैं, दोनों को सफलता मिलेगी। सरकारी कर्मचारी यदि प्रतिनियुक्ति पर जाना चाहते हैं तो अभी से आवेदन कर दें। जुलाई में आदेश प्राप्त हो सकते हैं। 

मकर राशिफल- लक्ष्मी नारायण योग 

मकर राशि वाले लोगों की गोचर कुंडली के सप्तम भाव में लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। यह स्थिति धन लाभ से अधिक वैवाहिक और दांपत्य जीवन को प्रभावित करती है। विवाह योग्य युवक-युवतियों विवाह हेतु संबंध तय हो सकते हैं। विवाहित लोगों का दांपत्य जीवन आनंद पूर्वक जाएगा। यदि कोई प्रॉब्लम चल रही है तो वह दूर हो जाएगी। मकर राशि वाले यदि कोई स्टार्टअप प्लान कर रहे हैं तो उसके लिए सही समय है। पार्टनरशिप से भी फायदा होगा। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!