Madhya Pradesh chunav politics news
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक सरकारी हाई स्कूल में कांग्रेस पार्टी की मीटिंग का आयोजन हुआ। बड़ी खबर यह है कि, इस मामले में ना तो भारतीय जनता पार्टी को कोई शिकायत है और ना ही कलेक्टर को कोई आपत्ति, क्योंकि यहां सरकारी संपत्ति का सार्वजनिक उपयोग आम बात है।
स्कूल में जबरदस्ती घुसकर मीटिंग की
मामला बम्हनी हाई स्कूल का है। यह क्षेत्र सीधी विधानसभा में आता है, यानी जिला मुख्यालय से बहुत ज्यादा दूर नहीं है। इस स्कूल के प्राचार्य का नाम श्री सतीश पांडे है। स्कूल में बाउंड्री वॉल नहीं है। कांग्रेस पार्टी की मीटिंग के समय प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय में प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर रहे थे। मीडिया ट्रायल में यह बात सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी के लोगों ने स्कूल में जबरदस्ती घुसकर मीटिंग की है।
इस प्रकार से यह एक आपराधिक गतिविधि है लेकिन, समाचार लिखे जाने तक ना तो प्राचार्य ने कोई मामला दर्ज कराया है। ना भारतीय जनता पार्टी ने कोई लिखित शिकायत की है और ना ही कलेक्टर ने मामले पर स्वयं संज्ञान लेते हुए किसी भी प्रकार की कार्रवाई के लिए कोई प्रक्रिया शुरू की है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री देव कुमार सिंह चौहान को तो जानकारी ही नहीं है। जब स्थानीय पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने अपनी तरफ से कोई स्टैंड नहीं लिया।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।