Madhya Pradesh Government employees news
जबलपुर। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ शिक्षक अध्यापक प्रकोष्ठ के प्रांताध्यक्ष मुकेश सिंह ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा दिनांक 31/05/2023 तक अध्यापक संवर्ग को सातवें वेतनमान के ऐरिएस की चौथी किस्त का समय पर भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए थे।
उसके बाद भी जिले अनेक प्राचार्य व आहरण संवितरण अधिकारियों व कोषालय की अकारण आपत्ति के कारण आज दिनांक तक एरियर्स की चौथी किस्त का भुगतान नहीं हो पाया है। आयुक्त के स्पष्ट निर्देश होने के बाद भी समय सीमा में भुगतान ना किया जाना अपने आप में घोर लापरवाही व अनियमितता का सूचक है।
संघ के मुकेश सिंह, योगेन्द्र मिश्रा, अजय सिंह ठाकुर, मनीष चौबे, मनोज सेन, श्यामनारायण तिवारी, प्रणव साहू, राकेश दुबे, नितिन शर्मा, मो. तारिक, धीरेन्द्र सोनी, मनीष लोहिया, राकेश पाण्डेय, मनीष शुक्ला, शुभ संदेश सिंह गौर, गणेश उपाध्याय, महेश कोरी, सुदेश पाण्डेय, विनय नामदेव, देवदत्त शुक्ला, सोनल दुबे, विजय कोष्टी, अब्दुल्ला चिस्ती, पवन ताम्रकार, संजय श्रीवास्तव, आदित्य दीक्षित, संतोष कावेरिया, जय प्रकाश गुप्ता, आनंद रैकवार, अभिषेक मिश्रा, संतोष तिवारी आदि ने मांग की है कि चौथी किस्त का भुगतान शीघ्र किया जाये एवं दोषियों पर कार्यवाही की जाये।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।