MP COLLEGE ADMISSION- इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग

Madhya Pradesh polytechnic College Institute diploma course admission

मध्य प्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा समस्त सरकारी, ऑटोनॉमस, अनुदान प्राप्त एवं प्राइवेट सहित सभी प्रकार के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा कोर्स के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु फर्स्ट और सेकंड राउंड का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। इसमें कैंडिडेट स्कोर अर्हकारी परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलेगा।

इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग फर्स्ट राउंड की समय सारणी 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 15 जून से 16 जुलाई शाम 5:00 बजे तक। 
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन- 17 से 18 जुलाई शाम 5:00 बजे तक। 
चॉइस फिलिंग- संस्थाओं को प्राथमिकता के क्रम में लॉक करना, 2 जुलाई से 20 जुलाई रात 11:45 बजे तक। 
कॉमन मेरिट लिस्ट- 21 जुलाई 2023 को। 
आवेदन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता/ आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं एडमिशन की फाइनल फॉर्मेलिटी- 27 जुलाई से 5 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 

इंजीनियरिंग डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग सेकंड राउंड की समय सारणी 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 28 जुलाई से 7 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन- 8 अगस्त से 9 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 
चॉइस फिलिंग- संस्थाओं को प्राथमिकता के क्रम में लॉक करना, 29 जुलाई से 11 अगस्त रात 11:45 बजे तक। 
कॉमन मेरिट लिस्ट- 12 अगस्त 2023 को। 
आवेदन पत्रों की ऑनलाइन उपलब्धता/ आवंटित संस्था में उपस्थिति, मूल दस्तावेजों का सत्यापन एवं एडमिशन की फाइनल फॉर्मेलिटी- 17 अगस्त से 22 अगस्त शाम 5:00 बजे तक। 

CLC- संस्था स्तर की काउंसलिंग

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन- 23 अगस्त से 29 अगस्त रात 11:45 बजे तक। 
संस्था में उपस्थित होना- 25 से 29 अगस्त तक सुबह 10:30 बजे। 

यदि कॉलेज लेवल काउंसलिंग के बाद भी सीट खाली रह गई तो 2 सितंबर से 15 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं और 4 सितंबर 15 सितंबर तक कॉलेज में सुबह 10:30 बजे उपस्थित होकर एडमिशन की फॉर्मेलिटी पूरी कर सकते हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!