Shri Govindram Seksaria Institute of Technology and Science
SGSITS- श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान इंदौर ने शैक्षणिक सत्र 2023- 24 में एडमिशन की लास्ट डेट घोषित कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2023-24 में MSc Course में एडमिशन की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। MSc( Applied) के अंतर्गत Applied Physics, Applied Chemistry and Applied Mathematics में एडमिशन दिये जाएंगे। सभी एडमिशन क्वा्लिफाइंग् Exam के मार्क्स की मेरिट के बेसिस पर दिए जाएंगे।
Registration fees 500 रुपए (non- refundable)Sc/ STश्रेणी के उम्मीदवार जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं उनकी registration Fees 250/ विज्ञापन से जुड़ी अन्य जानकारियां जैसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म फी पेमेंट और अन्य डिटेल्स के लिए SGSITS कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।