HINDI NEWS- मध्यप्रदेश के मन में मोदी थीम पर भोपाल में भव्य रोड शो, पढ़िए 27 जून का पूरा शेड्यूल

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और शहडोल में दिनांक 27 जून को आयोजित कार्यक्रमों का ऑफिशियल शेड्यूल आ गया है। पहले कहा गया था कि पीएम मोदी भोपाल में रोड शो नहीं करेंगे परंतु शेड्यूल में स्पष्ट हुआ है कि ना केवल रोड शो करेंगे बल्कि ऐतिहासिक रोड शो करेंगे। इस रोड शो की थीम है मध्य प्रदेश के मन में मोदी। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल कार्यक्रम का शेड्यूल

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर भोपाल इंदौर एवं भोपाल जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यहां से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में शामिल होने के लिए जाएंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के बीच में पीएम मोदी का भव्य एवं ऐतिहासिक रोड शो होगा। पिछले दिनों एक सर्वे में स्पष्ट हुआ था कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कार्यकर्ता और जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को विधानसभा चुनाव 2023 के हीरो के रूप में देखना चाहती है। इसी के चलते भोपाल में आयोजित होने वाले रोड शो की थीम मध्यप्रदेश के मन में मोदी निर्धारित की गई है। इस रोड शो के दौरान राजभवन से लेकर पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे तक सबसे मुख्य आकर्षण होगा। 

शहडोल में पीएम मोदी देसी कोदो कुटकी से बने भोजन का आनंद लेंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के शहडोल में वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा के समापन समारोह में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही पीएम मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत कार्ड वितरण का शुभारंभ करेंगे। शहडोल के गांव पकरिया में ग्रामीणों से संवाद करने के साथ ही उनके साथ भोजन करेंगे। यहां पर खास तरीके से तैयार किया गया देसी कोदो कुटकी से बने भोजन का आनंद लेंगे। 

पीएम मोदी के दौरे से जुड़ा भोपाल का शेड्यूल

– पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 8.35 बजे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
– 9.50 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
– 10.15 बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के लिए रवाना होंगे।
– 10.30 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे।
– 11.00 बजे तक रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
– 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे।
– 11.15 से 12.15 तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
– 12.30 बजे भोपाल की लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।
– 12.55 बजे भोपाल से जबलपुर एयरपोर्ट के लिए पीएम मोदी रवाना होंगे। 

✔ पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार पढ़ने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें 
✔ यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। 
✔ यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। 
क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!