ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में CRPF जवान की नाबालिग बेटी की लाश फांसी पर लटकी मिली।सुसाइड का कोई भी कारण अभी पता नहीं लग सकी है। रात को वह अपनी मां और बहनों के साथ खाना खाने के बाद सोई थी। तड़के दूसरे कमरे में उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
यह घटना उपनगर ग्वालियर की है। ग्वालियर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है, अभी स्वजनों के बयान नहीं हो सके हैं। सीएसपी ग्वालियर सर्किल संदीप मालवीय ने बताया कि उपनगर ग्वालियर स्थित शील नगर इलाके में रहने वाले राजेंद्र सिंह CRPF में आरक्षक हैं। उनकी पोस्टिंग अभी शिवपुरी में है और वह ड्यूटी पर थे। ग्वालियर में उनकी पत्नी, दो बेटियां और 1 बेटा रहते हैं। रात को सभी लोगों ने साथ में खाना खाया, इसके बाद सोने के लिए चले गए। एक ही कमरे में यह लोग सो रहे थे।
14 वर्षीय बेटी वैष्णवी जागी और दूसरे कमरे में गई। यहां दुपट्टे से फंदा बनाकर रोशनदान पर बांधा, इसके बाद फांसी लगा ली। सुबह करीब 5 बजे जब स्वजन की नींद खुली, तब किशोरी को फांसी के फंदे पर लटके देखा। यह देखकर तो इनकी चीख निकल गई और किशोरी की मां बेसुध हो गई। आसपास रहने वाले लोग भी आ गए।