Small Business Ideas- मात्र 1 लाख की पूंजी से BMT शुरू कीजिए, 30 हजार मंथली मिनिमम प्रॉफिट

Best Low investment high profit business ideas 

हर बिजनेस गुरु कहता है कि फर्स्ट मूवर एडवांटेज का मौका कभी नहीं छोड़ना चाहिए। आज एक ऐसी ही अपॉर्चुनिटी का आइडिया आया है। भारत के सभी छोटे शहरों से लेकर महानगरों तक हर जगह किया जा सकता है। सबसे पहले जो करेगा, उसकी पूंजी भी कम लगेगी और फायदा भी सबसे ज्यादा होगा। छोटे शहर में ही है मात्र ₹50000 की पूंजी से शुरू किया जा सकता है और ₹30000 मंथली मिनिमम प्रॉफिट होगा। इससे ज्यादा भी हो सकता है। 

NEW BUSINESS OPPORTUNITY

भारत तेजी से डिजिटल होता जा रहा है। यहां तक कि कबाड़ी वाला भी ऑनलाइन हो गया है। आपको जो भी चाहिए आप ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। ऑनलाइन फूड ऑर्डर कर सकते हैं। ऑनलाइन कैब बुला सकते हैं। किसी भी बस या ट्रेन में ऑनलाइन सीट रिजर्व कर सकते हैं। यहां तक कि मूवी देखने के लिए ऑनलाइन सीट बुक कर सकते हैं परंतु क्या किसी रेस्टोरेंट में ऑनलाइन टेबल बुक कर सकते हैं। यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। जिसका नाम है BOOK MY TABLE. 

क्या सचमुच लोग इस सर्विस को यूज करेंगे

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जानना जरूरी होता है कि इसका मार्केट साइज क्या है। क्या आपके शहर में लोग सचमुच इस तरह की सर्विस को यूज करना पसंद करेंगे। इसके लिए सिर्फ आपको इतना अध्ययन करना है कि क्या आपके यहां लोग ऑनलाइन मूवी टिकट या ऑनलाइन बस टिकट बुक करते हैं। यदि हां, तो आपके स्टार्टअप की सफलता पक्की है। यह हॉस्पिटैलिटी का बिजनेस है। कई लोग चाहते हैं कि जब वह अपने मेहमान के साथ किसी रेस्टोरेंट में पहुंचे तो वहां पर उनके लिए टेबल पहले से बुक हो। यह बुकिंग उन्हें स्पेशल फील कराती है और यदि यह सर्विस पूरी तरह से FREE हो, तो कौन मना करेगा। 

BUSINESS PLAN POINT TO POINT

  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक वेबसाइट बनानी होगी। 
  • शुरुआत में ऑनलाइन बुकिंग लेकर रेस्टोरेंट्स के साथ ऑफलाइन बुकिंग डिलीवरी कर सकते हैं। 
  • टेबल क्लॉथ, गुलदस्ते, टिशु पेपर, ड्रिंकिंग वाटर गिलास और ऐसी ही कुछ सामग्री खरीदनी होगी। 
  • यह सामग्री अपने एग्रीमेंट वाले सभी रेस्टोरेंट को दे दी जाएगी। 
  • जब भी अपनी तरफ से कोई बुकिंग आएगी तो उस टेबल पर यह सारी सामग्री सजा दी जाएगी। 
  • बेहतर होगा कि FREE BOOKING से शुरुआत करें। 
  • रेस्टोरेंट की तरफ से मेहमान के बिल पर अथवा एक फिक्स अमाउंट कमीशन ले सकते हैं। 
  • यदि किसी रेस्टोरेंट में सबसे ज्यादा बुकिंग आ रही है तब अपना रिलेशनशिप मैनेजर अप्वॉइंट कर सकते हैं। 
  • वह मेहमान का वेलकम करेगा और उन्हें टेबल तक ले जाएगा। 
  • यदि किसी बड़े शहर में प्लान कर रहे हैं तो बुकिंग वाला पूरा ऑनलाइन सॉफ्टवेयर लगा सकते हैं। 

यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक मार्केटप्लेस, गूगल बिजनेस, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम चैनल और जितने भी सोशल मीडिया भी प्लेटफार्म आपके शहर में उपयोग किए जाते हैं, उन सब पर आपकी उपस्थिति होना अनिवार्य है। डेली अपडेट भी होना चाहिए।

प्रॉफिट कितना होगा

अपन छोटे शहर को लेकर कैलकुलेशन करते हैं जिसमें केवल 10 अच्छे रेस्टोरेंट होंगे जिनसे एग्रीमेंट किया जा सकता है। 
✔ प्रत्येक रेस्टोरेंट के लिए प्रतिदिन मात्र 10 बुकिंग मिली तो 1 दिन में 100 टेबल की बुकिंग करेंगे। 
✔ एक टेबल की बुकिंग पर मात्र ₹25 कमीशन मिला तो 100 टेबल का ₹2500 प्रतिदिन। 
✔ 1 महीने के लिए यह अमाउंट ₹75000 हो जाता है। 
✔ इसमें से सामग्री और अन्य खर्चों का 50% माइनस कर देंगे तब भी 30,000 महीने से ज्यादा नेट प्रॉफिट मिलेगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !