Small Business Ideas- 1 लाख महीना की कमाई, PO for RETAIL SHOPS शुरू कीजिए, पूंजी 5 लाख

New best business ideas in Hindi

यदि आप ऐसे लोगों के लिए काम करते हैं जिनके पास पैसा है लेकिन समय नहीं है तो आपके स्टार्टअप की सफलता की संभावना 100% बनी रहती है। आज अपन एक ऐसा ही यूनिक स्टार्टअप प्लान करेंगे। इसमें छोटे दुकानदारों की हेल्प करेंगे और बड़ा पैसा कमाएंगे। 

NEW BUSINESS OPPORTUNITY

भारत में हर रोज नई कंपनियां खुल रही है, स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं, कारपोरेट ऑफिस ओपन हो रहे हैं परंतु इनकी तुलना में दुकानों की संख्या बहुत ज्यादा है। आज भी भारत में एक कंपनी की तुलना में 1000 से ज्यादा दुकानें हैं। इन दुकानों में एक व्यक्ति जिसे दुकानदार कहते हैं 24X7 काम करता है, अपने परिवार के लिए पैसा कमाता है। अपनी दुकान में अपने ग्राहकों के बीच इतना व्यस्त होता है कि उसके पास अपनी पर्सनल लाइफ तक के लिए समय नहीं होता। आपने देखा होगा कि दुकान न्यू ओपनिंग के समय समय बहुत बढ़िया दिखाई देती थी परंतु जैसे-जैसे बिक्री बढ़ती चली गई दुकान का लुक खराब होता चला गया। अपन इसी प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे और यही अपनी बिजनेस अपॉर्चुनिटी है। 

BUSINESS PLAN POINT TO POINT

  • सबसे पहले कृपया अपने शहर के बाजार को नए चश्मे से देखें। 
  • ऐसी दुकानों की संख्या पता करने की कोशिश करें जहां बिक्री तो अच्छी होती है परंतु दुकान इतनी अच्छी दिखाई नहीं देती। 
  • यह पता करना जरूरी है क्योंकि अपन PROFESSIONAL ORGANIZER for RETAIL SHOPS बनने जा रहे हैं। 
  • अब अपन को इंटरनेट के माध्यम से स्टडी करना है कि एक दुकान को किस प्रकार से ऑर्गेनाइज किया जा सकता है। 
  • स्टडी कंप्लीट करने के बाद अपनी बिजनेस फर्म का रजिस्ट्रेशन कराएं और बाकी लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी करें। 
  • इस बिजनेस में इंस्टाग्राम और फेसबुक से कुछ खास फायदा नहीं होगा। 
  • एक-एक दुकानदार से मिलना होगा क्योंकि छोटे दुकानदार वर्ड ऑफ माउथ पर भरोसा करते हैं। 
  • अपने बिजनेस को गूगल बिजनेस पर रजिस्टर करें। गूगल मैप पर प्रदर्शित करें। 
  • सभी प्रकार की ऑनलाइन बिजनेस डायरेक्टरी में रजिस्ट्रेशन करें। 
  • एक कैटलॉग तैयार करें और दुकानदारों से मिलने के लिए निकल जाएं। 
  • आर्डर कलेक्ट करें और जब काम पूरा हो जाए तो उसका वीडियो जरूर बनाएं। 
  • अपने हर जॉब का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करें। 
  • अपने हर जॉब के फोटोग्राफ्स कैप्चर करें और अपना प्रेजेंटेशन बनाएं। 
  • यह प्रैक्टिस अपने बिजनेस को लगातार बढ़ाने के लिए जरूरी है। 
  • माल खरीदने के लिए लगभग 5 लाख रुपए की प्रारंभिक पूंजी लग सकती है। 
  • इस बिजनेस में 100% से अधिक का प्रॉफिट मार्जिन है।
  • यदि महीने में 4 दुकानों का काम भी मिल गया तो 1 लाख रुपए का नेट प्रॉफिट पक्का है। 

इसके लिए किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की जरूरत नहीं है। जो भी प्रैक्टिस करेगा वह PROFESSIONAL ORGANIZER for RETAIL SHOPS बन सकता है। 

दुकानदारों के पास समय नहीं होता और वह अपने बिजनेस और अपने प्रोडक्ट के अलावा दूसरी किसी भी प्रकार की नॉलेज कलेक्ट करना नहीं चाहते। उनके पास पैसा होता है और वह भी चाहते हैं कि उनकी दुकान किसी भी नई दुकान की तरह सजी-धजी दिखाई दे। ऑर्गेनाइज दिखाई दे। आपको केवल उनके लिए जो भी सही है उसका चुनाव करना है। एक बार बाजार में आपका नाम स्थापित हो गया तो यह एक ऐसा बिजनेस है जो सालों साल चलता रहेगा और दुकानदार हमेशा ही कैसा ग्राहक होता है जो अक्सर परमानेंट हो जाता है। वह अपनी सेवा प्रदाताओं को बदलना पसंद नहीं करता। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article) 

इसी प्रकार के स्मॉल बिजनेस आइडियाज और अन्य जॉब एवं बिजनेस अपॉर्चुनिटी के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। आपका धन्यवाद।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!