भोपाल। द केरला स्टोरी को मध्यप्रदेश में व्यापक समर्थन मिल रहा है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना के साथ पूरी शक्ति से इस बात की उद्घोषणा करते हैं कि, महिलाओं के प्रति अत्याचार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी स्थिति में द केरला स्टोरी के मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री हो जाने की पूरी संभावना है।
लोगों को यह फिल्म दिखाना जरूरी ताकि वो सतर्क रहें: सुरेंद्र शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा ने सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म "द केरला स्टोरी" को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री करने की माँग की है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को लिखे पत्र में सुरेन्द्रशर्मा ने कहा है कि सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित फिल्म "द केरला स्टोरी' आज देश भर में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म में केरला में आईएसआईएस के बढ़ते हुए जाल उस जाल में लव जिहाद के माध्यम से हिंदू लड़कियों को फंसाने औरआईएसआईएस में ले जाने तक की भयावह घटनाओं को दिखाया गया है।
सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान से निवेदन किया है फिल्म 'द केरला स्टोरी " को मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री किया जाए ताकि अधिकाधिक जनता केरल की काँग्रेस और वामपंथी सरकारों के मौन समर्थन से चल रहे लव जिहाद और आईएसआईएस की गतिविधियों को जान सकें एवं देश के अंदर पनप रहे इस विषैले बीज को वृक्ष बनने से रोकने के लिए मुकाबला कर सकें।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।