Madhya Pradesh school education news
मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु राशि का आवंटन जारी कर दिया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सभी जिलों के अंतर्गत अतिथि शिक्षकों की जानकारी हेतु नोडल चिन्हांकन एवं कार्य के लिए अत्यावश्यक परिपत्र जारी किया गया है।
अतिथि शिक्षकों की जानकारी नोडल चिन्हांकन
श्री डी एस कुशवाहा संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों के नाम जारी परिपत्र में लिखा है कि नोडल चिन्हांकन करते समय ध्यान रखें कि जिले का नोडल अधिकारी ऐसे कर्मचारी को चिन्हित करें, जिसे GEMS पोर्टल की सामान्य एवं तकनीकी जानकारी हो एवं अतिथि शिक्षक पोर्टल के कार्य का अनुभव हो, जिससे अतिथि शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण जिला स्तर से ही किया जा सके जिले अन्तर्गत चिन्हित किये गये नोडल की जानकारी GFMS पोर्टल पर दर्ज किया जाना है।
अतिथि शिक्षकों के मानदेय का आवंटन
श्री संजय कुमार अपर संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी परिपत्र में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में आमंत्रित अतिथि शिक्षकों के मानदेय भुगतान हेतु आवंटित राशि की जानकारी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि छिंदवाड़ा उज्जैन बालाघाट भिंड बुरहानपुर छतरपुर देवास होशंगाबाद इंदौर कटनी खंडवा नरसिंहपुर पन्ना रीवा सागर सतना शिवपुरी सिंगरौली उज्जैन टीकमगढ़ एवं शाजापुर के अतिथि शिक्षकों के मानदेय का आवंटन जारी कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए कृपया एमपी एजुकेशन पोर्टल पर विजिट करें अथवा इस DIRECT LINK पर क्लिक करें। आवंटन आदेश DOWNLOAD कर सकते हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है