MP NEWS- अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र हेतु दिशा निर्देश जारी

Madhya Pradesh school education news

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा अतिथि शिक्षकों के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह गाइडलाइन संचालक द्वारा आयुक्त के अनुमोदन के पश्चात जारी की गई है। 

मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के अनुभव प्रमाण पत्र की लास्ट डेट

श्री डी एस कुशवाहा संचालक लोक शिक्षण मध्य प्रदेश द्वारा जारी परिपत्र में लिखा है कि, शिक्षक भर्ती हेतु अतिथि शिक्षकों को अनुभव प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी। संदर्भित पत्रानुसार शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अतिथि शिक्षकों के नवम्बर 2022 तक के अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये हैं। समस्त संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया जाता है, कि अतिथि शिक्षकों के माह मार्च 2023 तक के मानदेय देयक GFMS पोर्टल पर दिनांक 18.05.2023 तक अनिवार्यतः जनरेट करें, जिससे अतिथि शिक्षकों के क्लेम पोर्टल पर प्रदर्शित हो सकें। 

संकुल प्राचार्य अनुभव प्रमाण पत्र की मांग करने वाले समस्त आवेदकों के प्रकरणों को सत्यापन उपरान्त तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी को ऑनलाईन प्रेषित करें। जिला शिक्षा अधिकारी संदर्भित पत्र में दिये गये निर्देशों के अनुसार डिजिटल साइन करने के पश्चात् अनुभव प्रमाण पत्र तत्काल जारी करें। उक्त निर्देशानुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है