मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा- उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों की अंतिम पद क्रम सूची प्रकाशित- MP NEWS

Madhya Pradesh school education department news 

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने उच्चतर माध्यमिक शिक्षक राज्यस्तरीय संवर्ग की अंतिम पद क्रम सूची का प्रकाशन कर दिया है। यह लिस्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर मिलेगी। डायरेक्ट लिंक इस न्यूज़ में भी उपलब्ध है। 

MP education- Final Gradation List of Higher Secondary Teachers

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल से जारी परिपत्र क्रमांक 1032 दिनांक 2 मई 2023 में लिखा है कि, स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक शिक्षक राज्य स्तरीय संवर्ग (छठवाँ वेतनमान 9300-34800+3000 ग्रेड पे एक (सातवाँ वेतनमान 36200-114800) की दिनांक 01.04.2022 की स्थिति दर्शाने वाली अंतिम पदक्रम सूची प्रकाशित की जा रही है। पदक्रम सूची की प्रति विभागीय वेबसाइट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध है। यहां क्लिक करके एमपी एजुकेशन पोर्टल के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट कर सकते हैं जहां फाइनल ग्रेडेशन लिस्ट उपलब्ध कराई गई है।

आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने संचालक राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश भोपाल, सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल मध्य प्रदेश, संचालक मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल एवं महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, संचालक राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान, संचालक आंग्ल भाषा प्रशिक्षण संस्थान, समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, समस्त प्राचार्य शासकीय शिक्षा महाविद्यालय, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एवं समस्त प्राचार्य जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान को निर्देशित किया है कि वह इस पद क्रम सूची के संबंध में अपनी संस्थाओं में कार्यरत लोक सेवकों को अवगत करावे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!