JIWAJI UNIVERSITY ADMISSION: सीधे प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी, लास्ट डेट और कोर्स लिस्ट पढ़िए

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर द्वारा शिक्षा सत्र 2023-24 में डायरेक्ट एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, वोकेशनल और पीजी डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट जारी की गई है। ऑनलाइन अप्लाई करने पर मेरिट के बेस पर एडमिशन दिया जाएगा। online application ki last date 31 mai 2023 hai पुष्टि के लिए कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं अथवा इस न्यूज़ में उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से JIWAJI UNIVERSITY, GWALIOR  2023-24 ADMISSION NOTIFICATION DOWNLOAD कर सकते हैं। 

JU GWALIOR ADMIISION

UG, PG, वोकेशनल और डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

अंडर ग्रेजुएट कोर्स :
1. B.Sc. (Honors/Research)
2. B.A.LL.B and  B.Com.LL.B
3. BBA (Honors/Research)
4. B.Com. (Honors/Research)
5. BCA (Honors/Research)
6. achelor of Hotel Management  & Catering Technology
7. BTM Bachelor of Tourism Management (Honors/Research)
8. B.P.T.-Bachelor of Physiotherapy
9. B.M.L.T.-Bachelor of Medical Laboratory Technology-

पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स :
MSC
MBA
M Pharma
MA

Vocational Courses:- Diploma - Medical Lab Technician; Certificate - Health Inspector
P.G. Diploma:- Museology, Yoga 

नोटिफिकेशन के अनुसार फर्स्ट एडमिशन लिस्ट की घोषणा 7 जून 2023 को की जाएगी जबकि सेकंड एडमिशन लिस्ट की घोषणा 15 जून 2023 को की जाएगी। अधिक जानकारी, कांटेक्ट नंबर एवं टोल फ्री नंबर के लिए कृपया इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन पढ़ें अथवा DOWNLOAD करें।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !