GWALIOR NEWS- वंदे भारत एक्सप्रेस का समय बदलेगा, पढ़िए नई समय सारणी

ग्वालियर।
मप्र की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, ग्वालियर और आगरा कैंट पर समय बदल जाएगा। रेलवे बोर्ड ने शनिवार को इन तीनों स्टेशनों पर उक्त ट्रेन के समय में मामूली बदलाव संबंधी समय सारणी जारी कर दी है। 18 सितंबर से भोपाल से झांसी और हजरत निजामुद्दीन से ग्वालियर के बीच में इस ट्रेन की गति को बढ़ाया जाएगा। इस कारण ट्रेन वर्तमान समय से सात मिनट पहले ग्वालियर पहुंचेगी।

संशोधित समय सारणी यह होगी

संशोधित समय सारणी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से तय समय सुबह 5:40 बजे चलेगी, जो संशोधित समय सुबह 8:39 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, सुबह 9:41 बजे ग्वालियर, सुबह 11:11 बजे आगरा कैंट पर पहुंचेगी और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर तय समय दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन सुबह 8:46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन झांसी, सुबह 9:48 बजे ग्वालियर व सुबह 11:23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव लेती है। 

18 सितंबर से ट्रेन क्रमांक 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2:40 बजे चलकर शाम 4:20 बजे आगरा कैंट, शाम 5:38 बजे ग्वालियर, शाम 6:56 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी और रात 10:15 रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। अभी यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से दोपहर 2:40 बजे चलकर रात 10:10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचती है, जबकि शाम 4:20 बजे आगरा कैंट, शाम 5:45 बजे ग्वालियर और शाम 7:03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेती है। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!