मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा की जिला स्तरीय CAG ऑडिट के आदेश जारी, टीम आएगी - MP NEWS

Madhya Pradesh school education department news 

मध्य प्रदेश में स्कूल शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी जिला स्तरीय संस्थानों के ऑडिट के आदेश जारी हो गए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल के संचालक श्री केके द्विवेदी ने बताया कि भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) की टीम सभी संस्थाओं में आएगी। उनके द्वारा जो भी दस्तावेज मांगे जाएंगे, उपलब्ध कराएं। 

श्री केके द्विवेदी ने समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य को संबोधित परिपत्र क्रमांक 305 दिनांक 19 मई 2023 में लिखा है कि, कंप्लायंस ऑडिट ऑन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट इन स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट की लेखा परीक्षा कि जाना है। यह ऑडिट वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर वित्तीय वर्ष 2022-23 तक का होगा। 

ऑडिट करने हेतु टीम जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी, एवं संकुल विद्यालयों में आएगी। निर्देशित किया गया है कि ऑडिट टीम को चाही गई जानकारी एवं अभिलेख उपलब्ध कराए जाएं। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है।