BHOPAL NEWS- स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत, IT कंपनी में काम करता था

भोपाल।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्कूटी की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। युवक की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। वह गुरुग्राम में स्थित एक आईटी कंपनी में काम करता था। वर्क फ्रॉम होम के चलते इन दिनों भोपाल में था। 

नर्मदा अस्पताल के डॉक्टर महेश को बचा नहीं पाए

एकतापुरी सेमरा, अशोका गार्डन का रहने वाला महेश राज शर्मा (22) पुत्र गजोधर शर्मा गुरुग्राम स्थित आईटी कंपनी ओरेंज बिजनेस में काम करता था। इस वक्त उसका वर्क फ्रॉम होम चल रहा था। शनिवार शाम 5 बजे घर के काम से बाइक से जा रहा था। शांति निकेतन रोड पर गलत दिशा से आ रही स्कूटी से उसकी टक्कर हो गई। इसमें वो घायल हो गया। 

सिर्फ हाथ में फ्रैक्चर हुआ था

महेश के सिर्फ हाथ में फ्रैक्चर हुआ था। नर्मदा अस्पताल में मंगलवार रात 10:30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डॉक्टर ने बताया कि उसे अंदरूनी चोट आई थी और उसके दिमाग ने भी काम करना बंद कर दिया था।  

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल - व्हाट्सएप ग्रुप पर कुछ स्पेशल भी होता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!