अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों के नाम फाइनल, लिस्ट पढ़िए, दावे आपत्ति आमंत्रित- MP NEWS

Madhya Pradesh Chunav politics news

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के पहले सभी पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। अपेक्स बैंक सहित सभी जनों के सहकारी बैंकों के अध्यक्षों की नियुक्तियां भी की जानी है। केंद्र सरकार के नवीन निर्देशों के कारण चुनाव नहीं हो सकती है इसलिए अध्यक्ष पदों पर सीधी नियुक्ति की जा रही है। नियुक्ति के बाद किसी प्रकार का विवाद ना हो इसलिए विश्वसनीय पत्रकार के माध्यम से लिस्ट पब्लिक करा दी गई है, बाकी फाइनल लिस्ट जारी होने से पहले सभी प्रकार के समर्थन और विरोध सामने आ जाएं। 

अपेक्स बैंक एवं जिला सहकारी बैंकों के अध्यक्षों के प्रस्तावित नाम

• अपेक्स बैंक भोपाल- श्री रमाकांत भार्गव (सांसद एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी)। 
• देवास- नंद किशोर पाटीदार 
• शाजापुर शिवनारायण पाटीदार
• उज्जैन- किशन भटोल 
• रतलाम केके सिंह (स्व. महेंद्र सिंह कालूखेड़ा के भाई व ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी) 
• खरगौन- रंजीत डंडीर 
• इंदौर- उमानारायण पटेल 
• खंडवा राजपाल सिंह तोमर 
• भोपाल गोपाल मीणा 
• होशंगाबाद संतोष पारीख 
• ग्वालियर जितेंद्र रावत (गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के करीबी) 
• मुरैना महेश मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निकट) 
• भिंड अशोक बघेल (मंत्री अरविंद भदौरिया के करीबी) 
• मंदसौर- अनिल कियावत 
• रीवा- राम सिंह 
• टीकमगढ़- गणेशी नायक
• दमोह- राजेंद्र गुरु 
• विदिशा श्याम सुंदर शर्मा

इंदौर, ग्वालियर, देवास और शिवपुरी में जो नाम पहले फाइनल किए गए थे उन पर प्रारंभिक चर्चा के दौरान ही गंभीर आपत्तियां दर्ज करा दी गई थी। खुद जिले ऐसे हैं जहां पर अब तक संगठन को एक भी ऐसा नाम नहीं मिल पाया है जो लाभदायक हो। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं