Madhya Pradesh school education department news
मध्य प्रदेश शासन के राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा के संबंध में अचानक वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन किया गया है। अति आवश्यक एवं तत्काल सूचना जारी की गई है।
श्री धनराजू एस, संचालक राज्य शिक्षा केंद्र के हस्ताक्षर से जारी सूचना में मध्य प्रदेश के सभी प्राचार्य डाइट, समस्त जिला परियोजना समन्वयक, प्रोग्रामर, समस्त सहायक परियोजना समन्वयक एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु सूचित किया गया है। वीडियो कांफ्रेंस के एजेंडे में ' कक्षा पांच एवं कक्षा 8 की परीक्षा पर चर्चा' लिखा हुआ है।
वीडियो कांफ्रेंस की सूचना दिनांक 10 अप्रैल 23 की शाम को जारी की गई है और वीडियो कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक 11 अप्रैल 23 को सुबह 10:30 बजे से किया गया है। जिस प्रकार से सूचना जारी की गई है और एजेंडे को डिस्क्लोज नहीं किया गया है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है मामला गंभीर है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।