MP NEWS- गुना में शिक्षक के सुसाइड मामले में BEO और जन शिक्षक सस्पेंड, पुलिस इन्वेस्टिगेशन जारी

Madhya Pradesh school Education Department news 

मध्य प्रदेश के गुना जिले में एक प्राथमिक शिक्षक द्वारा स्कूल के क्लास रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने के मामले ने लोक शिक्षण संचालनालय ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी को एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण बाजे संभाग ने जन शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। सुसाइड नोट में दोनों का नाम लिखा हुआ था। 

राजीव यादव विकास खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल से जारी आदेश क्रमांक./ स्था-2/ एच / शिका./493/ गुना/2023/913 में संचालक श्री केके द्विवेदी द्वारा लिखा गया है कि, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला गुना से प्राप्त पत्र क्रमांक/ शिकायत /2023/2174, दिनांक 21.04.2023 में लेख है कि श्री धर्मेन्द्र कुमार सोनी, प्राथमिक शिक्षक, शासकीय प्राथमिक शाला गमरिया के टपरे, बमोरी जिला गुना के द्वारा विद्यालय भवन में विद्यालयीन समय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 

संबंधित मृतक शिक्षक के पिता श्री काशीराम सोनी के द्वारा दिनांक 21.04.2023 को एक आवेदन पत्र प्रस्तुत कर आरोपित किया गया है कि श्री राजीव यादव, उ.मा.शि.प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विगत तीन-चार माह से 500, 1000, 2500 एवं 5000 रूपये तक मांगकर स्व. श्री धर्मेन्द्र सोनी, प्राथमिक शिक्षक को प्रताड़ित किया जाता था. इस कारण श्री धर्मेन्द्र सोनी के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। आत्महत्या से पहले श्री धर्मेन्द्र ने सुसाइड नोट भी लिखा गया था। प्रकरण अभी पुलिस विवेचना में है। 

उपरोक्तानुसार वस्तुस्थिति एवं प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत श्री राजीव यादव, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय उमावि झॉगर जिला गुना को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (1) एवं (2) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। 

छतर सिंह लोधा जन शिक्षक बमोरी सस्पेंड

इसी प्रकार का निलंबन आदेश कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर से चतर सिंह लोधा माध्यमिक शिक्षक एवं जन शिक्षक जन शिक्षा केंद्र, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोरी जिला गुना के लिए भी जारी हुआ है। शिक्षक धर्मेंद्र सोनी की आत्महत्या के मामले में दोनों समान रूप से आरोपित हैं। दोनों के खिलाफ पुलिस इन्वेस्टिगेशन चल रही है। यहां क्लिक करके प्राथमिक शिक्षक स्वर्गीय धर्मेंद्र सोनी का सुसाइड नोट पढ़ सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!