ग्वालियर। मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ग्वालियर के कमला राजा कॉलेज के उस असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया गया है जिसके खिलाफ पिछले दिनों उसी कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने बलात्कार एवं अप्राकृतिक शारीरिक संबंध का आरोप लगाते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था। असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और निलंबन आदेश के दिन वह जेल में थे।
संतोष यादव सहायक प्राध्यापक के खिलाफ दर्ज FIR का विवरण
शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय ग्वालियर में अध्ययनरत् छात्रा के साथ अनैतिक कार्य करने, छेड़छाड़ करने, शारीरिक उत्पीड़न करने तथा दुष्कर्म करने की शिकायत पर श्री संतोष यादव, सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय, ग्वालियर म.प्र. के विरुद्ध पुलिस थाना, कम्पू, ग्वालियर में दिनांक 06.04.2023 को इनके विरुद्ध अपराध धारा 376, 376 (2) (ख), 376(2)(एन) 354 तथा 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
श्री संतोष यादव सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय, ग्वालियर को दर्ज अपराध प्रकरण में दिनांक 06.04.2023 को गिरफ्तार कर पुलिस/न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध किया गया।
श्री संतोष यादव का उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 एवं 7 के विपरीत होने के कारण राज्य शासन एतद् द्वारा श्री संतोष यादव, सहायक प्राध्यापक, प्राणीशास्त्र, शासकीय कमलाराजा कन्या महाविद्यालय ग्वालियर को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 (2)(क) के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।