GWALIOR NEWS- महिला कर्मचारी के वेतन मामले में JAH अधीक्षक और GMC डीन को पुलिस का नोटिस

Bhopal Samachar

Madhya Pradesh Government nursing employees news 

ग्वालियर।
एक महिला कर्मचारी का बिना वजह वेतन रोकने और फिर रुका हुआ वेतन जारी करने के बदले रिश्वत के लिए दबाव बनाने के मामले में AJK पुलिस थाना द्वारा JAH के अधीक्षक और GMC के डीन को नोटिस जारी किए गए हैं। महिला कर्मचारी का आरोप है कि, एक बाहरी व्यक्ति द्वारा रिश्वत की मांग की गई। अधीक्षक ने उसका समर्थन किया और कॉलेज के डीन ने मदद करने के बजाय उसे दुत्कार कर भगा दिया। 

MP NEWS- ग्वालियर में नर्सिंग आफिसर पूनम सरनकार की शिकायत पर कार्रवाई

गौरतलब है कि जयारोग्य अस्पताल की नर्सिंग आफिसर पूनम सरनकार द्वारा पुलिस अधीक्षक व अजाक थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसे सात महीने से वेतन नहीं मिला। जब वेतन की मांग करने के लिए मैं जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डा आरकेएस धाकड़ के पास गई तो वापसी में एक युवक मिला, जिसने मुझे बोला कि मैं सर के साथ ही रहता हूं आपको मिलवा देता हूं तो आपके काम असानी से हो जाएंगे। 

अधीक्षक ने आरोपी का समर्थन किया, डीन ने पीड़िता को अपमानित किया

यह घटना कई बार हुई तब मैंने इसकी शिकायत जेएएच अधीक्षक डा आरकेएस धाकड़ से की। पहले तो उन्होंने अनसुना कर दिया, बाद में उन्होंने यह कह दिया कि आपसे मिलने के लिए ही तो बोला आप मिल लेते तो कम से कम काम तो हाे जाता। जब इसकी शिकायत गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन से की तो उन्होंने अपशब्द बोलकर मुझे अपमानित किया था।

किसने क्या कहा

गजराराजा मेडिकल कालेज के डीन व जेएएच अधीक्षक काे बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस दिया हैं। वह अपने बयान दर्ज कराएं, जिससे महिला की शिकायत पर आगे कार्रवाई की जा सके। - आरवीएस विमल थाना प्रभारी अजाक 
मुझे किस बात का नोटिस मिलेगा, अभी मुझे कोई नोटिस न तो मिला है और न ही मेरा इस मामले से कोई लेना देना है। - डा अक्षय निगम, डीन गजराराजा मेडिकल कालेज 
संभागायुक्त द्वारा गठित की गई कमेटी में मेरे बयान दर्ज हो चुके हैं, अब अजाक थाने से बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है, मेरे साथ गलत हुआ है मेरा अब तक वेतन नहीं निकाला गया। अब मुझे न्याय चाहिए। - पूनम सरनकर नर्सिंग आफिसर 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!