भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में काेरोना संक्रमण से भोपाल में सोमवार को महिला की मौत हो गई है। लगभग 90 दिन बाद मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत का मामला सामने आया है। इसके पहले सात जनवरी को इंदौर में एक संक्रमित की मौत हुई थी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि महिला का उपचार भोपाल में कस्तूरबा अस्पताल में चल रहा था। उसे चार अप्रैल को भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ के साथ ही उसके महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज भोपाल में ही मिल रहे हैं। प्रतिदिन का आंकड़ा 10 से 15 के बीच रहता है। इसके बाद भी स्थिति यह है कि लोग सावधानी नहीं रख रहे हैं। वे न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही भीड़ में जाने से बच रहे हैं।
✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं।