ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर कार्यक्रम, पढ़िए 15-16 अप्रैल को कितने बजे कहां जाएंगे - MP NEWS

Bhopal Samachar
ग्वालियर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 15 अप्रैल को ग्वालियर व चंबल संभाग के दो दिवसीय प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया इस दिन प्रात: लगभग 11.15 बजे वायुमार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 15 अप्रैल को ग्वालियर में विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। श्री सिंधिया दोपहर एक बजे सड़क मार्ग द्वारा भिण्ड जिले के ग्राम सेपुरा के लिये रवाना होंगे और वहाँ पर पूर्व विधायक स्व. हरीसिंह नरवरिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और जन सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे भिण्ड पहुँचकर बिजली सुविधाओं से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया भिण्ड में अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सायंकाल 7.20 बजे ग्वालियर में हरीशंकरपुरम पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया 16 अप्रैल को प्रात: लगभग 9.55 बजे शीतला सहाय हॉस्पिटल पहुँचेंगे। इसके बाद लगभग 10.15 बजे जेएएच हॉस्पिटल के स्टाफ क्वार्टर की विजिट करेंगे। श्री सिंधिया प्रात: 10.30 बजे मानस भवन फूलबाग पहुँचकर तुलसी साहित्य परिसर का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद प्रात: 11.30 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे। यहाँ से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रवाना होकर दोपहर 12 बजे मेला मैदान पहुँचकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। 

श्री सिंधिया अपरान्ह 3 बजे सहयोग गार्डन पहुँचेंगे इसके बाद अपरान्ह 3.20 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स परिसर में पहुँचकर आईबीसी 24 एमपी/छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे। श्री सिंधिया अपरान्ह लगभग 4 बजे रेलवे स्टेशन पहुँचकर नईदिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। 

✔ इसी प्रकार की जानकारियों और समाचार के लिए कृपया यहां क्लिक करके हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें एवं यहां क्लिक करके हमारा टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। क्योंकि भोपाल समाचार के टेलीग्राम चैनल पर कुछ स्पेशल भी होता है। यहां क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!