सरकारी नौकरी- ग्रेजुएट टाइपिंग और 12वीं पास स्टेनो के लिए वैकेंसी, लास्ट डेट 26 अप्रैल - Sarkari jobs and result

Central Government jobs for graduates and 12th pass steno 

Ministry of Labour & Employment, Government of India के अंतर्गत Employees Provident Fund Organization द्वारा 2 पदों पर लगभग 3000 वैकेंसी ओपन की गई। 

NATIONAL TESTING AGENCY (NTA) vacancy update

NATIONAL TESTING AGENCY (NTA) द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के लिए Social Security Assistant एवं Stenographer (Group C) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई। जिसकी महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है:-
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 26 अप्रैल 2023 
  • परीक्षा फीस- ₹800 केवल अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए महिला सहित से सभी के लिए ₹0 
  • एडमिट कार्ड कब जारी होंगे- कोई घोषणा नहीं की गई है। 
  • परीक्षा की तारीख- घोषित नहीं की है। 
  • रिजल्ट की तारीख- घोषित नहीं की है। 
  • शैक्षणिक योग्यता- सोशल सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए ग्रेजुएट (हिंदी अंग्रेजी टाइपिंग के साथ) 
  • शैक्षणिक योग्यता- स्टेनोग्राफर ग्रुप सी के लिए 12वीं पास (स्टेनो)। 
  • आयु सीमा- 18-27 वर्ष निर्धारित लेकिन आयु सीमा में छूट दी गई है। 

EPFO JOB NOTIFICATION DIRERCT LINK

Click here to Social Security Assistant 
Click here to Stenographer (Group C) 
इस डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आप ईपीएफओ की ऑफिशल वेबसाइट के उस यूआरएल पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे जहां पर जॉब नोटिफिकेशन अपलोड किए गए हैं। सुविधा एवं रेफरेंस के लिए कृपया JOB NOTIFICATION की PDF FILE DOWNLOAD कर लें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!